बेहद गंभीर बीमारी का शिकार हैं अभिनेता इरफान खान, लोगों से की दुआ करने की अपील
अपनी दमदार अभिनय क्षमता से भारत ही नहीं हॉलीवुड की फिल्मों में भी अलग पहचान स्थापित करने वाले अभिनेता इरफान खान किसी गंभीर बीमारी से घिरे हैं। उन्होंने खुद यह बात बताई है।

वर्षों पहले दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल भारत एक खोज में अलग-अलग भूमिकाएं हों, विशाल भारद्वाज की सात खून माफ हो या स्पाइडरमैन में एक वैज्ञानिक का रोल और ऑस्कर विजेता फिल्म लाइफ ऑफ पाइ में पाइ की भूमिका...इन सभी फिल्मों में अभिनेता इरफान खान बेहद प्रभावशाली रूप में दर्शकों के सामने आए हैं। उनकी गहरी आंखें और विशेष किस्म की संवाद अदायगी उन्हें बाकी अभिनेताओं से अलग करती है। इरफान खान किसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर खुद को एक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की खबर दी है।
51 साल के इरफान ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, “दोस्तों कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं कि आपकी जिंदगी आपको हिला कर रख देती है। मेरी जिंदगी के पिछले 15 दिन एक सस्पेंस स्टोरी की तरह रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक दुर्लभ बीमारी तक पहुंचा देगी। मैं कभी हार नहीं मानूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं हम सब इससे अच्छे तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। तब तक आप लोग कृपया कुछ अंदाजा न लगाएं क्योंकि हफ्ते-दस दिन में जब सभी जांच की रिपोर्ट्स आ जाएंगी तब मैं खुद ही अपनी कहानी आपको बताऊंगा। तब तक के लिए मेरे लिए दुआ करें।”
कुछ दिन पहले ही इरफान खान को पीलिया होने की खबर आई थी और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। उनकी फिल्म ब्लैकमेल आने वाली है, लेकिन इसके प्रोमोशन में वे नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही उनकी बाकी फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia