अरुणाचल प्रदेश के बाद अब लद्दाख में भी 6 किलोमीटर भीतर तक घुसे चीनी सैनिक

अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र पर दावे के बीच चीनी सैनिकों ने लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ की है। आईटीबीपी ने इसको लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत-चीन सीमा पर एक बार फिर तल्खी बढ़ गई है। अरुणाचल प्रदेश के असाफिला इलाके में भारत की मौजूदगी पर चीन की आपत्ति के बीच चीनी सेना द्वारा लद्दाख के उत्तरी पैंगोंग इलाके में घुसपैठ का मामला सामने आया है। इस संबंध में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्टस के मुताबिक, चीनी सौनिकों ने लद्दाख में पैंगोग झील के पास भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ की कोशिश की। खबरों के मुताबिक चीन ने उत्तरी पैंगोंग झील के पास गाड़ियों के जरिए 28 फरवरी और 7 मार्च और 12 मार्च 2018 को घुसपैठ की। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सेना ने पैंगोंग झील के पास 3 जगहों पर घुसपैठ की और करीब 6 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए। हालांकि, आईटीबीपी के जवानों की ओर से इसका विरोध किये जाने पर चीनी सैनिक वापस अपनी सीमा में लौट गए। पिछले साल अगस्त महीने में भी चीनी सैनिकों ने पैंगोग में भारतीय सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की थी।

चीनी सेना के घुसपैठ की रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब चीनी सेना ने पिछले महीने अरूणाचल प्रदेश में चीनी सीमा से लगे सामरिक रूप से अहम और संवेदनशील माने जाने वाले असाफिला इलाके में भारतीय सेना की मौजूदगी पर कड़ा विरोध किया है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके साथ ही चीन ने इस क्षेत्र पर एक बार फिर अपना दावा ठोका। उसने इस क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार देते हुए दावा किया कि असफिला क्षेत्र उसका हिस्सा है। हालांकि, भारतीय सेना ने चीनी सेना के इन आरोपों और आपत्तियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी क्षेत्र का असफिला इलाका भारत का है और भारतीय सेना इस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करती आ रही है।

इस साल चीन ने लद्दाख सेक्टर में सबसे ज्यादा घुसपैठ की कोशिशें की हैं। चीन ने पिछले एक महीने से 20 बार भारत-चीन सीमा पर घुसपैठ का प्रयास किया है। वहीं, पिछले साल ही सिक्किम के डोकलाम में चीनी सेना द्वारा सड़क निर्माण पर भारत की आपत्ति के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक सैन्य गतिरोध चला था। भारत की शांतिपूर्ण कोशिशों के बाद ये मामला सुलझ सका था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia