अब जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई घरों में पड़ी दरारें, दहशत में लोग

जम्मू-कश्मीर के डोडा के ठठरी में नई बस्ती इलाके में स्थित कुछ घरों में दरारें पड़ी है। इन घरों में रहने वाले लोगों ने पड़ोसी या अपने रिश्तेदारों के घरों में ठिकाना ले लिया है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के बाद अब जम्मू-कश्मीर से भी भू धंसाव की खबरें आ रही हैं। राज्य के डोडा में कुछ घरों में दरारें पड़ी हैं। घर में पड़ रहे इन दरारों को देख लोग दहशत में हैं। डोडा प्रशासन के मुताबिक, दिसंबर में सिर्फ एक घर में ही दरार पड़ने की सूचना मिली थी। लेकिन इसकी संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अब तक कुल 6 घरों में दरारें पड़ी हैं। साथ ही दरारों की चौड़ाई के बढ़ने की भी खबर है। प्रशासन जांच में जुट गया है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI

डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दरार से प्रभावित इमारतों की संख्या बढ़ रही है। वहीं इन दरारों की चौड़ाई भी बढ़ रही है। डीएम ने बताया कि इस क्षेत्र में धीरे-धीरे धंसाव हो रहा है। सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का सामाधान निकलने की कोशिश कर रही है।


खबरों के मुताबिक डोडा के ठठरी में नई बस्ती इलाके में स्थित कुछ घरों में दरारें पड़ी है। इन घरों में रहने वाले लोगों ने पड़ोसी या अपने रिश्तेदारों के घरों में ठिकाना ले लिया है। भूवैज्ञानिकों की टीम और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है।

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के जोशीमठ में एक साथ सैंकड़ों घरों में दरार मिलने के बाद अचानक ये इलाका सुर्खियों में आ गया था। राज्य सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्रों से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia