कुंभ के डेढ़ महीने बाद भी मेला क्षेत्र में पसरा है 2000 टन कचरा, हजारों करोड़ खर्च करने वाली योगी सरकार लापता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ के दौरान स्वच्छता को लेकर जमकर अपनी पीठ थपथपाई थी।लेकिन कुंभ के खत्म होने के डेढ़ महीने बाद भी अभी तक मेला क्षेत्र में पसरा 2000 टन कचरा नहीं हटाया गया है। जिससे पूरे शहर में प्रदूषण फैल रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में स्वच्छता को लेकर प्रशासन के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन मेला खत्म होने के डेढ़ महीने से भी ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी मेला क्षेत्र में फैले कचरे को नहीं हटाया गया है। पूरे मेला क्षेत्र में करीब 2000 टन कचरा होने की बात सामने आ रही है, जिसका निपटारा करने में प्रदेश सरकार अब तक विफल हुई है। हालांकि 45 दिन चले कुंभ मेला पर योगी सरकार ने 4200 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान कर अपनी पीठ थपथपाई थी।

पूरे मेला क्षेत्र में कूड़ा और निर्माण सामग्री, जिसमें जगह-जगह ईंट और अन्य निर्माण सामग्री के ढेर फैले हैं। इतना ही नहीं, कई स्थानों पर कचरे को समेटने के बाद जला दिया गया जिससे शहर में भयंकर प्रदूषण फैलने का खतरा है। यहां तक कि संगम के पास तक कचरे के ढेर मौजूद हैं। बारिश से पहले इन कचरे को ठिकाने नहीं लगाया गया तो गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा है।

कुंभ के डेढ़ महीने बाद भी मेला क्षेत्र में पसरा है 2000 टन कचरा, हजारों करोड़ खर्च करने वाली योगी सरकार लापता

इस साल 14 जनवरी से करीब 52 दिन तक चले कुंभ के दौरान देश ही नहीं दुनिया भर से करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान मेले में सफाई की खास व्यवस्था की गई थी। देश-दुनिया से पहुंचे लोगों ने मेले में स्वच्छता की तारीफ भी की। लेकिन मेला खत्म होने के बाद यहां की साफ-सफाई पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया, जिससे समूचे मेला क्षेत्र में कूड़ा फैला है।

कुंभ के डेढ़ महीने बाद भी मेला क्षेत्र में पसरा है 2000 टन कचरा, हजारों करोड़ खर्च करने वाली योगी सरकार लापता

इस कचरे को लेकर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए 26 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी थी। हालांकि, एनजीटी की इस फटकार का कोई खास असर नहीं दिखा। इतना ही नहीं एनजीटी ने सेवानिवृत जस्टिस अरुण टंडन की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का भी गठन किया था, जिसने कहा था कि कचरा खुले में रखा गया है, जो लोगों के लिए हानिकारक है। एनजीटी ने प्रशासन से तत्काल इस मामले को हल करने के लिए कहा था।


वहीं आने वाले दिनों में बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में अगर मेला क्षेत्र में कचरा इसी तरह फैला रहा तो बारिश में ये जानलेवा बन जाएगा। मेला क्षेत्र के पास के गांव बसवार, ठाकुरपुरवा, सिमता और बुंगी के लोगों को कहना है कि कूड़े का बारिश से पहले निपटारा नहीं हुआ तो परेशानियां बहुत बढ़ जाएंगी। गंदगी और मच्छरों की वजह से यहां जीना मुहाल हो जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia