पीएनबी के लुटेरे नीरव मोदी की वजह से टूट गई कनाडा के शख्स की सगाई, नकली हीरे की अंगूठी से लगाया था चूना

पीएनबी से 13 हजार करोड़ रुपए का फ्रॉड सामने आने के बाद भी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की धोखाधड़ी जारी थी। अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक नीरव मोदी ने कनाडा के पॉल अल्फॉन्सो को करीब 1.47 करोड़ रुपए में नकली हीरे की दो अंगूठियां बेच दीं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले कारोबारी नीरव मोदी का शिकार विदेश के लोग भी हो चुके हैं। नीरव मोदी के धोखाधड़ी की वजह से बैंक और वित्‍तीय संस्‍थान ही नहीं अन्‍य लोग भी प्रभावित हुए हैं। ताजा मामला कनाडा से जुड़ा है। नीरव मोदी ने कनाडा के 36 वर्षीय पॉल अल्फॉन्सो को दो लाख डॉलर (करीब 1.5 करोड़ रुपए) की कीमत की नकली हीरे की अंगूठियां बेच दीं।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार के अुनसार, कैनेडियन मूल के शख्‍स पॉल अल्‍फांसो ने नीरव मोदी पर आरोप लगाया है कि उसने 2 लाख डॉलर में उसे दो नकली हीरे की अंगूठियां बेचीं। पॉल का कहना है कि उन्‍होंने नीरव मोदी से दो हीरे की अंगूठियां मंगेतर को देने के लिए खरीदी थीं। जब उसकी गर्लफ्रेंड को पता चला कि अंगूठी में लगे हीरे नकली हैं तो उसने सगाई तोड़ दी। वहीं शादी टूटने के बाद पॉल अब तक डिप्रेशन में हैं। पॉल एक पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर हैं।

सगाई टूटने के बाद अल्‍फांसो ने 13 अगस्त को नीरव को ई-मेल कर लिखा, “तुम नहीं जानते, तुमने मुझे कितना दर्द दे दिया। तुमने मुझे और मेरी पूर्व मंगेतर को काफी तकलीफ दी है। तुमने मेरी जिंदगी के सबसे खास अवसर बर्बाद करके रख दिया।”

खबरों के मुताबिक, कई सालों की बताचीत के बाद पॉल अल्फॉन्सो ने अप्रैल 2018 में नीरव को ई मेल कर दो अंगूठियों का ऑर्डर दिया। पहली अंगूठी के लिए अल्फोंसो का बजट 73.95 लाख रुपए था, लेकिन नीरव ने उसे 3.2 कैरेट की अंगूठी बताकर बजट 88.73 लाख बताया। इसके बाद अल्फोंसो की गर्लफ्रेंड ने दूसरी अंगूठी का ऑर्डर दिया। ये अंगूठी 2.5 कैरेट की थी। इसके लिए अल्फोंसो ने 59.15 लाख रुपए का भुगतान किया। जिसके बाद उसने दोनों अंगूठियों के साथ जून में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उससे सगाई कर ली। अल्फोंसो की गर्लफ्रेंड दोनों अंगूठियों का इंश्योरेंस कराना चाहती थी। जिसके लिए नीरव मोदी से पॉल ने हीरों के सर्टिफिकेट मांगें लेकिन कई बार मांगने के बाद भी नीरव मोदी ने हीरों का सर्टिफिकेट नहीं दिया।

जिस वक्त पॉल अलफोंस से साथ यह सब हुआ, तब तक पीएनबी घोटला सामने सामने आ चुका था, लेकिन उसे इस बारे में जानकारी नहीं थी।

इसके बाद पॉल ने नीरव की शिकायत न्यूयार्क पुलिस से की। साथ ही उन्होंने नीरव मोदी के खिलाफ कैलीफोर्निया की अदालत में 4.2 लाख डॉलर का मुकदमा भी दायर किया है, जिसकी सुनवाई अगले साल 11 जनवरी को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia