अमित मालवीय पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद सुप्रिया का हमला, बोलीं- BJP की आईटी सेल है या दरिंदों का जमावड़ा है?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेसवार्ता में कहा, “नरेंद्र मोदी की सरकार बने अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं ने अपने काले कारनामों से देश का सिर शर्म से झुका दिया है और यह आरोप हम नहीं, बल्कि बीजेपी नेता खुद लगा रहे हैं।“

अमित मालवीय पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद कांग्रेस  का बीजेपी पर हमला
अमित मालवीय पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर हमला बोला है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेसवार्ता में कहा, “नरेंद्र मोदी की सरकार बने अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं ने अपने काले कारनामों से देश का सिर शर्म से झुका दिया है और यह आरोप हम नहीं, बल्कि बीजेपी नेता खुद लगा रहे हैं।“

उन्होंने कहा, “बीजेपी नेता ने ही आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। शांतनु सिन्हा संघ परिवार के नेता हैं, जो कि बंगाल के पदाधिकारी राहुल सिन्हा के भाई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य हैं। इसके अलावा, वह हिंदू संघ के प्रमुख हैं। उनका आरोप है कि बंगाल में अमित मालवीय औरतों का यौन शोषण करते हैं। यही नहीं, यह सब कुछ ना महज पांच सितारा होटलों में होता है, बल्कि बीजेपी दफ्तरों में भी ऐसा हो रहा है।“

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “इसके अलावा उन्होंने बंगाली में किए अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी नेताओं में औरतों की आपूर्ति करने की होड़ लगी हुई है। उन्होंने अमित मालवीय का नाम लेकर कहा है कि वो औरतों का यौन शोषण करते हैं। यह आरोप कांग्रेस का नहीं है, बल्कि संघ के ही एक व्यक्ति का है, जो कि खुद बीजेपी से जुड़ा हुआ है।“


श्रीनेत ने सवाल किया, "मैं जानना चाहती हूं बीजेपी की आईटी सेल है या दरिंदों का जमावड़ा है? आपको याद होगा उत्तर प्रदेश के आईआईटी, बीएचयू का वो गैंगरेप कांड, जिसमें सक्षम पटेल, कुणाल पांडे, आनंद चौहान जैसे लोगों का नाम आया था। ये सब शीर्ष नेतृत्व ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के बड़े करीबी लोग, लेकिन ये बीजेपी की आईटी सेल के संयोजक, सह संयोजक और उसके सदस्य थे। तो दरिंदों का जमावड़ा है क्या बीजेपी की आईटी सेल, आज सवाल इस बात का है?"

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी किस मुंह से महिलाओं के संरक्षण की बात करते हैं, जब वो संरक्षण हर बार आरोपी को देते हैं और ये महज संयोग नहीं है कि फिर से यौन शोषण का आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगा है, जो सत्तारुढ़ दल में बड़े पद पर बैठा है। जो प्रचार-प्रसार का एक प्रकार से प्रमुख है, जो नैरेटिव बनाता है। इस व्यक्ति का अपना इतिहास खंगाल लीजिएगा, ऐसे व्यक्ति को ऐसे पद पर बैठाना, ये बीजेपी का नैतिक दिवालियापन दिखाता है।"

सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जब तक जांच पूरी तरह से, पूरी तरह से कार्रवाई ना हो जाए, सत्तारुढ़ दल के इतने बड़े पद पर एक ऐसा व्यक्ति नहीं बैठ सकता है, जिस पर इतने बड़े यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं पूछना चाहती हूं मंत्रालय आबंटन तो अभी बाकी है, लेकिन क्या कोई नया बाल विकास मंत्री जो भी बनेगा या बनेंगी, वो भी पहले वाली की तरह आंखों पर पट्टी और मौन व्रत रख लेंगी?"


अमित मालवीय ने आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता शांतनु सिन्हा पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। मालवीय ने कहा कि शांतनु सिन्हा द्वारा लगाए गए आरोप आधारहीन हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। इससे पहले, मालवीय ने शांतनु सिन्हा को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे तीन दिनों के अंदर आरोपों पर माफी मांगने और अपने सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया था। तीन दिन की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia