वीडियो शेयर कर प्रियंका ने पूछा- किसान को 1 किलो प्याज के 8 रुपये, बाजार में है 100 रुपये, ऐसा क्यों?

प्याज की कीमतों और महाराष्ट्र के किसानों की स्थिति को दर्शाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया है कि किसान को 1 किलो प्याज के 8 रुपये मिल रहे हैं और बाजार में प्याज 100 रुपये किलो क्यों बिक रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र के किसानों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “बीजेपी सरकार ने किसानों की कैसी दुर्दशा कर रखी है? प्याज के बढ़ते दाम रोकने के लिए बाहर से प्याज आयात की जा रही है मगर हमारे किसान को मेहनत से उगाई प्याज का सही दाम ही नहीं मिलता। किसान को एक किलो प्याज के 8 रुपये मिल रहे हैं और बाजार में प्याज 100 रुपये किलो है। ये हो क्या रहा है?”

उन्होंने आगे लिखा, “किसानों को सही दाम दो, सुविधा दो, सम्मान दो। किसान को मजबूर नहीं मजबूत करो।”

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर महाराष्ट्र के एक किसान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बुरी तरह से रोता दिखाई दे रहा है। उसके आसपास भी कई किसान मौजूद हैं, जो बेहद ही परेशान स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। बुरी तरह से रोते बिलखते हुए किसान कह रहा है, “पिछले चार दिन से मैंने 8 रूपये किलो प्याज बेचा है। बारिश में खड़े होकर, मजदूर लागाकर मैंने प्याज निकाली है। मेरे पास मजदूर को देने के लिए भी पैसे नहीं है। मैं उनको देने के लिए पैसा कहां से लाऊं।”

किसान ने आगे कहा, “अपने घर के लिए क्या खाने के लिए लेकर जाऊं। अपने बच्चों को क्या खिलाऊं। सरकार को कोई ध्यान है क्या है। वो आते हैं सरकार बनाने के लिए। यहां महाराष्ट्र में किसान की क्या हालत है तुमको मालूम है।”


बता दें कि देश में प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से एक बयान में कहा गया था कि महाराष्ट्र में बारिश की वजह से प्याज की फसल नष्ट हुई है, जिसकी वजह से इसकी आपूर्ति रुक गई है। सरकार ने यह भी कहा था कि प्याज की सप्लाई और उसकी कीमतों में कमी लाने के लिए इसका आयात किया जा रहा है। हालांकि बाजारों में इसका असर अभी तक दिखाई नहीं दिया है और प्याज 80 से 100 रुपये किलो बिक रही है।

प्याज की असमान छूती कीमतों को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी का बड़ा कारण जमाखोरों और बिचोलियों को मिला सरकार का संरक्षण है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia