मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप ने फिर कहा- मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया, अब व्यापार समझौता करेंगे

ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की दोपहर के भोजन पर मेजबानी कर रहे हैं। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने मुनीर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से युद्ध रोकने में इस व्यक्ति का बहुत प्रभाव था।

मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप ने फिर कहा- मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया, अब उनके साथ व्यापार समझौता करेंगे
मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप ने फिर कहा- मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया, अब उनके साथ व्यापार समझौता करेंगे
user

नवजीवन डेस्क

भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने ही दोनों देशों के बीच युद्द रुकवाया था। ट्रंप ने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया। मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। अब हम उनके साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत करने के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में मोदी को "एक शानदार व्यक्ति" बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होगा।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, विदेश सचिव के लिए थोड़ी सहानुभूति तो बनती है। उन्हें उस सरकार की गड़बड़ियों को संभालना पड़ रहा है जो खुद अपनी कहानी पर कायम नहीं रह पा रही है। आज सुबह ही उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया था कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्धविराम पूरी तरह से सैन्य स्तर पर हुई बातचीत का नतीजा था, जिसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद ही इस दावे को गलत साबित कर दिया- एक बार फिर यह दावा करते हुए कि उन्होंने ही दोनों परमाणु ताकतों के बीच यह युद्धविराम करवाया, और इसके लिए व्यापार को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया। क्या यह है इस सरकार की कूटनीतिक स्पष्टता? डोनाल्ड ट्रंप किसी वरिष्ठ अधिकारी के ज़रिए नहीं, बल्कि खुद कह रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की। ऐसे में, अगर राष्ट्रपति ट्रंप के दावे गलत हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी को खुद सामने आकर इन दावों को सार्वजनिक रूप से खारिज करना चाहिए- किसी प्रतिनिधि के ज़रिए नहीं।


दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा, ‘‘भारत की ओर से मोदी और अन्य लोग थे। उनके बीच टकराव की जबरदस्त स्थिति थी और वे दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं। मैंने इसे रुकवाया। मुझे नहीं लगता कि मैं कोई कहानी सुना रहा था। क्या मैंने कोई कहानी लिखी थी... मैंने दो बड़े देशों, बड़े परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध को रुकवाया।” उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा, "मैंने युद्ध रुकवाया है... मैं पाकिस्तान को पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार इंसान हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। हम भारत के मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं, लेकिन मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रुकवा दिया है।’’

ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की दोपहर के भोजन पर मेजबानी कर रहे हैं। उनसे पूछा गया कि पाकिस्तानी जनरल के साथ बैठक से वह कूटनीतिक रूप से क्या हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रंप ने मुनीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से इसे (युद्ध) रोकने में इस व्यक्ति का बहुत प्रभाव था।’’

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि ट्रंप के साथ मंगलवार को फोन पर करीब 35 मिनट तक हुई बातचीत में मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता है और ‘न कभी स्वीकार’ करेगा। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के अनुरोध पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बातचीत शुरू हुई थी।


हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने 10 मई को की थी। इसके बाद से ट्रंप दावा करते आ रहे हैं कि उन्होंने संघर्ष रोकने पर सहमत न होने पर दोनों देशों के साथ व्यापार रोकने की धमकी देकर संघर्ष विराम समझौते में मध्यस्थता की। इसके बाद उन्होंने एक दर्जन से ज़्यादा बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने परमाणु हथियार संपन्न दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से कहा कि अगर वे संघर्ष बंद कर दें तो अमेरिका उनके साथ "बहुत ज़्यादा व्यापार" करेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia