‘तेजस’ के बाद अब 150 ट्रेनों और 50 स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की कवायद शुरू, ये है मोदी सरकार का प्लान

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पत्र लिखा है कि रेल मंत्री से मैंने विस्तृत बातचीत की है। इस दौरान यह महसूस किया गया कि करीब 50 स्टेशनों के लिए यह काम प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए। जैसे 6 एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपा गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र की मोदी सरकार ने ‘तेजस एक्सप्रेस’ के बाद अब 150 ट्रेनों और 50 स्टेशनों को भी प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी कर ली है। सरकार ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत द्वारा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव को लिखे गए एक पत्र से यह बात सामने आई है। अमिताभ कांत द्वारा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि पहले चरण में 150 ट्रेनों के परिचालन का काम निजी संचालकों के हाथों में दिया जाएगा।

नीति आयोग के सीईओ ने पत्र में लिखा, “जैसा कि आपको इस बात की सूचना है कि रेलवे को 400 रेलवे स्टेशनों को चुनकर उन्हें विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाना था। यह प्रतिबद्धता कई सालों से जताई जा रही थी। बावजूद इसके ऐसा नहीं किया जा सका। सिर्फ चंद मामलों को छोड़कर, जहां पर ईपीसी मोड के जरिए काम किया गया था।”

नीति आयोग के सीईओ का पत्र
नीति आयोग के सीईओ का पत्र

पत्र में आगे लिखा गया है, “रेल मंत्री से मैंने विस्तृत बातचीत की है। इस दौरान यह महसूस किया गया कि करीब 50 स्टेशनों के लिए यह काम प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए। जैसे 6 एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपा गया ठीक उसी तरह सचिव स्तर का एम्पावरड ग्रुप बनाकर यह काम किए जाने की आवश्यकता है।”

जिस एम्पावरड ग्रुप का इस पत्र में जिक्र किया गया है उसमें नीति आयोग के सीईओ, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, शहरी और विकास मंत्रालय के सचिव शामिल हो सकते हैं। रेल मंत्री और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के बीच बातचीत के बाद रेल मंत्रालय ने 150 ट्रनों और 50 स्टेशनों को निजी हाथों में देने का फैसला किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Oct 2019, 11:55 AM