CBI छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया बोले- कभी भी हो सकती है मेरी गिरफ्तारी, चंद दोस्तों के बारे में सोचते हैं पीएम मोदी

सीबीआई ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर करीब 14 घंटे छापेमारी की। सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी होने जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीबीआई ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर करीब 14 घंटे छापेमारी की। सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी होने जा रहा है। उन्होंने कहा, "अब मोदी जी नहीं चाहिए, एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना है। पूरा देश अरविंद केजरीवाल को देखना चाहता है।" उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर भी संदेह जताते हुए कहा, "सीबीआई के अधिकारी आज-कल में मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं। हम भगत सिंह के फॉलोअर हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। हमको नहीं तोड़ पाएंगे। देश के लिए हम जेल भी जाएंगे। केजरीवाल के साथ लाखों बच्चों और करोड़ों लोगों की दुआएं हैं। अगला चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा।" उन्होंने कहा कि, "केजरीवाल आम लोगों के लिए 24 घण्टे सोचते हैं, मोदी जी अपने चंद दोस्तों के बारे में सोचते हैं, यह सोचते हैं कि कैसे सरकारें गिराई जाएं।"

उन्होंने कहा, " दिल्ली सचिवालय के मेरे ऑफिस में भी रेड हुई। सीबीआई ने मेरे परिवार के साथ अच्छा व्यवहार किया। लेकिन ये शराब नीति बेस्ट नीति है। अगर उपराज्यपाल ने पॉलिसी को बदलने का फैंसला नहीं किया होता तो दिल्ली को 10 हजार करोड़ मिलते। बीजेपी नेता मनोज तिवारी 8 हजार करोड़ के घोटाले की बात करते है, दूसरे नेता 1100 करोड़ घोटाले की बता कर रहे और उपराज्यपाल ने 144 करोड़ के घोटाले की बात की। लेकिन सीबीआई के FIR में इसमें से किसी भी बात का जिक्र नहीं है। उसमें आशंका जताई गई है कि एक करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।"


शुक्रवार सुबह शुरू हुई सीबीआई की छापेमारी देर रात तक चली थी। इस दौरान सीबीआई की टीम ने डिप्टी सीएम के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं और जांच एजेंसीयों ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के अलावा 14 और लोगों को आरोपी बनाया है।



आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Aug 2022, 3:06 PM