दिल्ली पुलिस के बाद अब वकीलों का प्रदर्शन, वकील ने की आत्मदाह की कोशिश, कोर्ट में कामकाज ठप

रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है, “हमारी लड़ाई सिर्फ उन पुलिसवालों के खिलाफ है, जिन्होंने हम पर गोली चलाई और लाठी चार्ज की थी। जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती हम प्रदर्शन करते रहेंगे।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शनिवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली के वकील भी बगावत पर उतर गए हैं। बुधवार सुबह से ही दिल्ली के तीन बड़े कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली के पटियाला, साकेत और रोहिणी कोर्ट में वकीलों ने पूरी तरह से काम बंद कर दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य द्वारों पर ताला लगा दिया गया है। मंगलवार को बार काउंसिल ने सभी वकीलों को धरना खत्म करने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बाद भी वकील लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।


वकीलों के प्रदर्शन के बीच रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने आत्मदाह की भी कोशिश की। पैट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश करने वाले वकील आशेष चौधरी ने कहा कि वह ये सब आत्म सम्मान के लिए कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान रोहिणी कोर्ट में ही एक वकील बिल्डिंग पर चढ़ गया और आत्मदाह की धमकी देने लगा।

रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है, “हमारी लड़ाई सिर्फ उन पुलिसवालों के खिलाफ है, जिन्होंने हम पर गोली चलाई और लाठी चार्ज की थी। जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती हम प्रदर्शन करते रहेंगे।”


वकीलों के प्रदर्शन के चलते कोर्ट में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साकेत कोर्ट में वकीलों ने कोर्ट परिसर के मुख्य द्वारों को भी बंद कर दिया। ऐसे में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे लोगों ने वकीलों का विरोध किया। कोर्ट के बाहर वकीलों के साथ आम लोग भी आक्रोशित नज़र आरहे हैं।

इसी बीच खबर ये आ रही है कि पुलिस और वकीलों की लड़ाई राजस्थान तक पहुंच गई है। अलवर कोर्ट में वकीलों द्वारा राजस्थान पुलिस के एक जवान के साथ मारपीट की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia