सजा के बाद लालू यादव ने कहा, बीजेपी से हाथ मिलाने की बजाय लड़ते हुए मरना पसंद 

कोर्ट से 3.5 साल की सजा मिलने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे किसी भी कीमत पर बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे और लड़ते हुए मरना पसंद करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चारा घोटाला मामले में सजा के ऐलान के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी से कभी न हाथ मिलाने की बात कही है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसका यही नियम है कि हमारे साथ आओ, नहीं तो हम ठीक कर देंगे। उन्होंने कहा, “सामाजिक न्याय, सौहार्द और समानता की लड़ाई लड़ते हुए मैं मरना पसंद करूंगा।”

चारा घोटाला मामले में रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने लालू यादव को धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और पीसी कानू की धारा 13(2) के तहत दोषी पाया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia