अमेठी जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे किशोरी लाल, सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी से की मुलाकात, कहा- मैं सभी का सांसद हूं

अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी को रायबरेली से जीत का प्रमाण पत्र सौंपा और सोनिया गांधी से आशीर्वाद लिया।

फोटो: @KLSharmaAmethi
फोटो: @KLSharmaAmethi
user

नवजीवन डेस्क

यूपी के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को शिकस्त देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी औऱ प्रियंका से मुलाकात की। वह रायबरेली से राहुल गांधी की जीत का प्रमाण पत्र लेकर आए थे। किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी को रायबरेली से जीत का प्रमाण पत्र सौंपा और सोनिया गांधी से आशीर्वाद लिया।

किशोली लाल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी जी ने कहा है कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना, किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं सभी का सांसद हूं, सबका काम करूंगा। मैं बिना जनता को इन्वॉल्व किए कोई काम नहीं करूंगा। शर्मा ने कहा कि मैं अमेठी की जनता को बिना शामिल किए कोई भी काम नहीं करूंगा।

आपको बता दे, किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक लाख 67 हजार वोटों से हराया है। जहां स्मृति ईरानी को तीन लाख 72 हजार वोट मिले, वहीं किशोरी लाल को पांच लाख 39 हजार वोट मिले हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia