अगस्ता वेस्टलैंडः मोदी सरकार की साजिश का पर्दाफाश, गिरफ्तार बिचौलिये पर बयान बदलने का डाला दबाव

अगस्ता वेस्टलैंड केस में यूएई में गिरफ्तार एक बिचौलिये की वकील और बहन ने दावा किया है कि भारतीय अधिकारी मिशेल के ऊपर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लेने का दबाव डाल रही हैं। कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की घिनौनी साजिश बताते हुए आज के दिन को लोकतंत्र का काला अध्याय करार दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में कथित रिश्वतखोरी में बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चन मिशेल की वकील रोजमैरी पैट्रिजी और बहन साशा ओजेमैन ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि भारतीय जांच एजेंसियों के अधिकारी मिशेल पर झूठे कबूलनामे पर दस्तखत के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। खबरों के मुताबिक मिशेल की वकील और बहन ने दावा किया है कि मिशेल पर यह कबूल करने के लिए भारतीय अधिकारी दबाव डाल रहे हैं कि जिस समय यह हेलिकॉप्टर सौदा हुआ था, उस समय उसकी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से निजी पहचान थी। इसके बदले मिशेल को छोड़ दिए जाने का लालच दिया गया। मिशेल की वकील पैट्रिजी ने मिलान और उसकी बहन ओजेमैन ने इंग्लैंड से एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ये दावे किये हैं।

खबरों के अनुसार ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चन मिशेल को भारतीय एजेंसियों ने दुबई में दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसकी बहन का आरोप है कि मिशेल को करीब 40 दिन पहले ही दुबई में हिरासत में ले लिया गया था। मिशेल पर अगस्ता वेस्टलैंड डील में 6 करोड़ यूरो की दलाली में अहम भूमिका निभाने का आरोप है। ईडी की ओर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक अदालत में दाखिल आरोप पत्र में क्रिश्चन मिशेल का नाम भी शामिल है।

इस सनसनीखेज खुलासे के बाद भारत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला अध्याय करार देते हुए कहा कि आज हुए षडयंत्रकारी खुलासे के बाद, देश के लोग कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करेंगे। कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज हुए सनसनीखेज खुलासे ने राजनैतिक प्रतिशोध की आग में जल रहे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांगेस नेतृत्व के खिलाफ की जा रही सुनियोजित षडयंत्र की परतें खोलकर रख दी हैं।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि अपने काले कारनामों और विफलताओं को छिपाने के लिए मोदी जी ने विपक्षी नेताओं और कांग्रेस नेतृत्व पर कीचड़ उछालने की जो घिनौनी साजिश रची थी, वह आज उन्हीं पर जा गिरा है। यह पूरा षड़यंत्र अब देश के समक्ष जगजाहिर है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “भारत सरकार की कठपुतली एजेंसियां सीबीआई और ईडी एक तरफ तो दुबई की अदालत में कोई भी साक्ष्य या सबूत पेश करने में विफल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ क्रिश्चन मिशेल का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण साजिश कर रहे हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री और सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसी झूठी साजिश जगजाहिर हुई है।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इस खुलासे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मोदी सरकार सीबीआई और ईडी को एक राजनैतिक हथियार के तौर पर राजनैतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए इस्तेमाल कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का चाल, चेहरा और चरित्र आज देश और दुनिया के सामने पूरी तरह बेनकाब हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia