प्लेन हाइजैक करने की धमकी के बाद हड़कंप, देश के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी

पुलवामा हमले के बाद से ही देश भर में हाई अलर्ट है। हवाई अड्डों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फोन पर धमकी मिलने के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी(बीसीएएस) ने सभी हवाई अड्डो और एयरलाइन के लिए फिर से दिशानिर्देश जारी किए हैं।

फोटो: सोशल मीडियी
फोटो: सोशल मीडियी
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई में एक एयरलाइन के ऑपरेशन सेंटर को फोन कर एक फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद देश के सभी हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। दरअसल शनिवार को एक मुंबई में एक एयरलाइन को फोन कर यह धमकी दी गई कि एक भारतीय फ्लाइट को हाइजैक कर पाकिस्तन ले जाया जाएगा। इसके तुरंत बाद देश के सभी हवाई हड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की सघन तलाशी के बाद ही प्लेन में सवार होने दिया जा रहा है। एयरपोर्ट पार्किंग में जाने वाली गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है।

पुलवामा हमले के बाद से ही देश भर में हाई अलर्ट है। हवाई अड्डों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फोन पर धमकी मिलने के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी(बीसीएएस) ने सभी हवाई अड्डो और एयरलाइन के लिए फिर से दिशानिर्देश जारी किए हैं।

बीसीएएस के निर्देश में कहा गया है कि टर्मिनल और ऑपरेशन क्षेत्रों में जाने से पहले कड़ी जांच हो, गाड़ियों की सघन तलाशी जी जाए और यात्रियों, स्टाफर, सामान, कैटरिंग आदि की कड़ी जांच की जाए। एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है, जिसमें क्विक रिऐक्शन टीमों (क्यूआरटी) की तैनाती शामिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia