भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव और मायावती भी होंगे शामिल? कांग्रेस ने भेजा न्योता

भारत जोड़ो यात्रा के यूपी चरण में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत विपक्ष के कई बड़े नेता भाग ले सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक विराम के बाद नए साल पर भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से फिर से आगे बढ़ेगी। यह यात्रा यूपी में तीन जनवरी को आ रही है। जिसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी बीच खबर है कि यात्रा के यूपी चरण में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत विपक्ष के कई बड़े नेता भाग ले सकते हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हापुड़ में मीडिया से बात करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती यात्रा को यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को न्योता भी भेजा गया है।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के यूपी में आने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने हापुड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। हापुड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा के बारे में उन्होंने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा यूपी के तीन जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।


सलमान खुर्शीद ने आगे कहा, "यूपी में तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है। वहीं इस यात्रा में अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण भेज रहे हैं। जिसमें अखिलेश यादव और मायावती को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। इस यात्रा के लिए राहुल गांधी ने निमंत्रण भेजा है। उन दलों को निमंत्रण भेजा है। जिनकी सोच हमारी सोच से मिलती है।" बता दें कि ये यात्रा तीन जनवरी से सात जनवरी तक राज्य में रूकेगी। इस दौरान तीन जिलों से होकर गुजरेगी।

बता दें कि शनिवार को लाल किले पर पहुंचने के बाद यात्रा पर 2 जनवरी 2023 तक का ब्रेक लिया गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, नौ दिनों के ब्रेक के दौरान, कंटेनरों की मरम्मत की जाएगी और उत्तर में कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, 'साथ ही कई यात्री लगभग चार महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */