उत्तर प्रदेशः राजनीति में पैर जमाने के बाद अब ‘होटल बिजनेस’ में कूदे अखिलेश यादव, पिता मुलायम चलाएंगे लाइब्रेरी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी के डिंपल यादव के साथ होटल बिजनेस में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, पिता मुलायम सिंह यादव ने भी अपने आवास में पुस्तकालय खोलने की अनुमति मांगी है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बंगला विवाद की वजह से खबरों में छाने के बाद अब एक बार फिर अखिलेश यादव सुर्खियों में हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजनीति में पैर जमाने के बाद अब होटल बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से अपनी पत्नी और पार्टी सांसद डिंपल यादव के साथ पार्टनरशिप में होटल बनाने की अनुमति मांगी है।

उत्तर प्रदेशः राजनीति में पैर जमाने के बाद अब ‘होटल बिजनेस’ में कूदे अखिलेश यादव, पिता मुलायम चलाएंगे लाइब्रेरी

खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव ने लखनऊ में हजरतगंज के विक्रमादित्य मार्ग के एक भूखंड पर हेरिटेज होटल के निर्माण की अनुमति मांगी है। अखिलेश ने इस जमीन पर ‘हेबिकस हेरिटेज’ नाम से एक होटल खोलने की अनुमति मांगी है। इसके नक्शे के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवेदन भी किया जा चुका है। अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ मिलकर विक्रमादित्य मार्ग की यह जमीन 2005 में 39 लाख रुपये में खरीदी थी। आज इस जमीन की कीमत करोड़ों में पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेशः राजनीति में पैर जमाने के बाद अब ‘होटल बिजनेस’ में कूदे अखिलेश यादव, पिता मुलायम चलाएंगे लाइब्रेरी

एक ओर जहां अखिलेश यादव होटल बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी राजनीति में झंडे गाड़ने के बाद अब पुस्तकालय खोलने का मन बनाया है। दरअसल, मुलायम सिंह यादव ने अपने आवास में ही पुस्तकालय खोलने की अनुमति मांगी है। मुलायम पुस्तकालय बनाने की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि, एसपी ने अखिलेश के होटल बनाने की खबरों पर सफाई दी है। पार्टी विधायक आनंद भदौरिया ने कहा है कि यह एक विशिष्ट अतिथि गृह है, इसे होटल ना समझा जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia