हिरासत में लिए गए सभी विपक्षी सांसदों को रिहा किया गया, राहुल बोले- देश की आत्मा के लिए है यह लड़ाई

बता दें कि, 'वोट चोरी' के आरोप में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से लगभग एक किलोमीटर दूर निर्वाचन आयोग के मुख्यालय तक विरोध मार्च शुरू किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।

हिरासत में लिए गए सभी विपक्षी सांसदों को रिहा किया गया
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में मतदाता सूची में संशोधन और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग के कार्यालय जाने के दौरान हिरासत में लिए गए सभी विपक्षी सांसदों को करीब दो घंटे बाद रिहा कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष समेत 30 से ज़्यादा सांसदों को हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सिर्फ 30 सांसदों को ही अपने परिसर में प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन प्रदर्शनकारी "बड़ी संख्या" में थे।

यह लड़ाई देश की आत्मा के लिए है- राहुल गांधी

रिहा होने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हिंदुस्तान में लोकतंत्र की हालत देखिए। 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कहता है- आप मिलने नहीं आ सकते हैं। क्योंकि चुनाव आयोग सच्चाई से डरता है। अब ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है, ये देश की आत्मा को बचाने की लड़ाई है। संविधान को बचाने की लड़ाई है। संविधान के हिसाब से एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार है। हमने साफ दिखाया है कि अब 'एक व्यक्ति-एक वोट' का कॉन्सेप्ट नहीं है। देश के युवाओं को ये सच्चाई पता चल गई है। अब चुनाव आयोग का छिपना मुश्किल है। यह चुनाव आयोग का डेटा है। यह मेरा डेटा नहीं है, जिसके लिए मैं हलफनामे पर दस्तखत करूंगा। चुनाव आयोग डेटा उठाए और उसे अपनी वेबसाइट पर डाले, फिर उसे खुद पता चल जाएगा। यह सब सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है। ऐसा सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं हुआ, बल्कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में भी हुआ है। चुनाव आयोग जानता है, जो डेटा वो छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, वो फटेगा।"


बीजेपी की सहायक भूमिका निभा रहा चुनाव आयोग- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "देश में चुनाव आयोग की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका की जगह बीजेपी की सहायक भूमिका निभा रहा है। हरियाणा में भी गड़बड़ी हुई है। आज हरियाणा चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी को नोटिस दिया है।"

बीजेपी के लिए वोट की चोरी कर रहा चुनाव आयोग- संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी कर बीजेपी को जीत दिलाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "आज लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला हुआ है। आज वोट चोरी को लेकर सबसे बड़ा सच सामने आया है और इसी को लेकर सांसदों का प्रदर्शन था। सांसदों को रास्ते में रोक लिया गया था। अलग-अलग राज्यों में चुनाव आयोग ने वोट की चोरी करके बीजेपी को जिताया है।"


'वोट चोरी' के आरोप में विपक्ष का चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च

बता दें कि, 'वोट चोरी' के आरोप में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से लगभग एक किलोमीटर दूर निर्वाचन आयोग के मुख्यालय तक विरोध मार्च शुरू किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।

पुलिस ने सांसदों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिए। जैसे ही सांसदों को रोका गया, कई सांसद सड़क पर बैठ गए और नारे लगाने लगे, जबकि तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और कांग्रेस की संजना जाटव और जोथिमणि सहित कुछ महिला सांसद बैरिकेड पर चढ़ गईं और निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारे लगाने लगीं।

उनकी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दे पर निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपने की योजना थी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia