सीबीएसई पेपर लीक: कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए हाईकोर्ट जाएगी ‘ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन’

अभिभावक संगठन के प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहा कि पेपर लीक होने से अभिभावकों और छात्रों के विश्वास को धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने के बाद परीक्षा प्रणाली को लेकर ही सवाल खड़े हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूरे देश में सीबीएसई पेपर लीक का कड़ा विरोध हो रहा है। अब इस मामले को लेकर ‘ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन’ ने अदालत की निगरानी में जांच की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला लिया है।

अभिभावक संगठन के प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहा कि पेपर लीक होने से अभिभावकों और छात्रों के विश्वास को धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने के बाद परीक्षा प्रणाली को लेकर ही सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में इसे लेकर एक याचिका दायर की जाएगी। अशोक अग्रवाल ने कहा याचिका में यह मांग की जाएगी कि सीबीएसई को दोबारा परीक्षा वाले प्रश्नपत्रों की जांच में नरमी बरतने का आदेश दिया जाए।

सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है। केरल में कोच्चि के रहने वाले एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। छात्र ने याचिका में यह मांग की है कि सीबीएसई के दोबारा परीक्षा कराने के फैसले को रद्द किया जाए।

वहीं 30 मार्च को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 25 अप्रैल को अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा होगी। हालांकि, 10वीं के गणित की परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। अनिल स्वरूप ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है और अगले 15 दिनों में यह फैसला लिया जाएगा कि 10वीं के गणित की परीक्षा दोबारा कराने की जरूरत है या नहीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia