झारखंड: CM हेमंत सोरेन, मंत्रियों समेत सभी विधायकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कल

हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भी विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्रियों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्रियों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।

हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भी विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के तुरंत बाद विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ स्टीफन मरांडी ने मुख्यमंत्री और मंत्री समेत 80 निर्वाचित प्रतिनिधियों को विधायक के रूप में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज सभी विधायकों और मंत्रियों ने शपथ ली। कल विधानसभा में आगे की कार्यवाही होगी।”

विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को होगा।


किशोर ने कहा कि नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो के निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित सभी सदस्यों ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।

विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि 12 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, राज्यपाल का अभिभाषण, दूसरा अनुपूरक बजट तथा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा भी होनी है।

हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को यहां एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में और 11 विधायकों ने पांच दिसंबर को राज्य के मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 23 नवंबर को झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की थी। इसने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 24 सीट मिली थीं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia