सैनिकों के शौर्य को नेताओं ने किया सलाम, राहुल गांधी ने कहा- वायुसेना के पायलटों को सैल्यूट

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वायुसेना के शौर्य और साहस को सलाम किया है। सिंधिया ने कहा, “आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय वायुसेना के शौर्य को देख सबका सीना चौड़ा हो गया है। पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकी ठिकानों पर वायुसेना के हमले की सब ने एक सुर में तारीफ की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैं वायुसेना के पायलटों को सैल्यूट करता हूं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा कि वायुसेना के जाबांज रणबांकुरों को नमन

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वायुसेना के शौर्य और साहस को सलाम किया है। सिंधिया ने कहा, “आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाला हर कदम पर आपके साथ हैं।”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई दी है। कमल नाथ ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई। मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाला हर कदम पर आपके साथ हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने भी वायुसेना के पराक्रम को प्रणाम किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं वायु सेना के जांबाज पायलटों को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाक में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया।’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर भारतीय वायुसेना की सराहना की। ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘आईएएफ का मतलब जांबाज पायलट, जय हिंद।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Feb 2019, 7:39 PM