उत्तराखंड में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, जानें कब तक आएंगे सभी 70 सीटों के रूझान

उत्‍तराखंड में कल गुरुवार को मतगणना होगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के दिन कई जिलों में अतिरिक्‍त फोर्स तैनात रहेगी। बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी 11 बजे तक सभी 70 सीटों के रूझान आ जाएंगे।

सांकेतिक फोटोः IANS
सांकेतिक फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्‍तराखंड में कल गुरुवार को मतगणना होगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के दिन कई जिलों में अतिरिक्‍त फोर्स तैनात रहेगी। बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी 11 बजे तक सभी 70 सीटों के रूझान आ जाएंगे।

इस बार भी मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला है। एग्जिट पोल में भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि इस बार उत्तराखंड में उनकी ही सरकार बनेगी। बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि 2 सीटें निर्दलीय के खातों में गई थीं। इस बार आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है।


इससे पहले निर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी को चुनावों का ऐलान किया था। राज्य में सभी 70 सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान हुआ था। हरिद्वारा में सबसे ज्यादा 67.58 वोट पड़े थे। वहीं नामांकन की बात करें तो पूरे प्रदेश में 750 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें देहरादून में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। देहरादून जिले की 10 सीटों में कुल 144 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */