राहुल गांधी के साथ संसद में जो हुआ उसके सारे सबूत, अधीर रंजन ने BJP पर साधा निशाना, बोले- ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश
बांग्लादेश में पिछले दो-तीन दिनों में हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चरमपंथियों द्वारा मंदिरों और चर्चों पर हमले किए जा रहे हैं और इसमें बढ़ोतरी हो रही है।
संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की प्रकरण पर राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो हुआ उसके सारे सबूत हैं। बीजेपी अमित शाह द्वारा आंबेडकर के खिलाफ दिए गए घृणित बयानों से बचने और मुद्दे को भटकाने का प्रयास कर रही है। उनकी यह पुरानी आदत है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि राहुल गांधी के साथ क्या हुआ। एक सांसद को संसद में जाने से बीजेपी नहीं रोक सकती। इनके नेता नौटंकी करते रहते हैं। इस मामले की छानबीन होनी चाहिए।
बांग्लादेश में पिछले दो-तीन दिनों में हिंदू मंदिरों को तोड़े जाने पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चरमपंथियों द्वारा मंदिरों और चर्चों पर हमले किए जा रहे हैं और इसमें बढ़ोतरी हो रही है। जो हो रहा है, वो बिल्कुल गलत है। वहां के हालात चिंताजनक हैं। वहां की सरकार को तत्काल कदम उठाना चाहिए। वहां के चरमपंथियों को अगर खुली छूट दी गई, ताे बांग्लादेश काे अफगानिस्तान बनने में देर नहीं लगेगा।
उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है। बंगाल में कोई प्रशासन नहीं है और मौजूदा सरकार सभी मोर्चे पर फेल है। यह सरकार आम लोगों के साथ न्याय नहीं कर पा रही है इसलिए न्याय का गुहार लगाते हुए डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia