CAA को लेकर मोदी सरकार कंफ्यूज! सुप्रीम कोर्ट हलफनामे और RTI जवाब में विरोधाभास, अमेरिकी वेबसाइट का दावा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर दो तरह की बातें कर रही है। यह दावा किया है अमेरिकी न्यूज वेबसाइट Huffingtonpost ने।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर दो तरह की बातें कर रही है। यह दावा किया है अमेरिकी न्यूज वेबसाइट huffingtonpost ने। इस वेबसाइट के मुताबिक, एक ओर सुप्रीम कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा हलफनामे को लेकर मोदी सरकार कहती है कि ये उसका ‘आंतरिक’ मामला है लेकिन आरटीआई अधिनियम के तहत सीएए कानून मसौदे से संबंधित फाइल मांगे जाने पर सरकार कहती है कि ‘ऐसे खुलासे से उसके दूसरे देशों के साथ संबंधों पर प्रतिकूल असर’ पड़ सकता है।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने सीएए पर सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है। याचिका के बारे में जिनेवा में भारत के स्थायी दूतावास को इसकी जानकारी दी गई है। वहीं विदेश मंंत्रालय ने सीएए को भारत का आंतरिक मामला बताया है। मंत्रालय का कहना है कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है और यह कानून बनाने वाली भारतीय संसद के संप्रभुता के अधिकार से संबंधित है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “जिनेवा में हमारे स्थायी दूतावास को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख (मिशेल बैश्लेट) ने सूचित किया कि उनके कार्यालय ने सीएए, 2019 के संबंध में भारत के उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दाखिल की है। हमारा स्पष्ट रूप से यह मानना है कि भारत की संप्रभुता से जुड़े मुद्दों पर किसी विदेशी पक्ष का कोई अधिकार नहीं बनता है।”

वहीं अंग्रेजी वेबसाइट ने आरटीआई दाखिल कर सरकार से सीएए कानून के मसौदे से जुड़ी फाइल की कॉपी मांगी थी, लेकिन इसे देने से इनकार कर दिया गया। हालांकि वेबसाइट को आरटीआई का जवाब जरूर दिया गया। जवाब में कहा गया, “फाइलें ‘विदेशियों को नागरिकता देने पर नीति’ से संबंधित हैं और इस तरह की जानकारी का खुलासा ‘विदेशी देशों के साथ संबंध को प्रभावित’ कर सकता है।”


अमित शाह के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय में निदेशक रैंक के अधिकारी और केंद्रीय सार्वजनिक सूचना अधिकारी बीसी जोशी ने आरटीआई आवेदन का जवाब दिया। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि भारत के ‘आंतरिक मामले’ से संबंधित जानकारी का खुलासा ‘विदेशों के साथ संबंधों’ को कैसे प्रभावित करेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia