अयोध्या केसः फैसले पर जारी अटकलों के बीच इकबाल अंसारी बोले- हर फैसला होगा मंजूर, नहीं करेंगे दोबारा अपील

अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के प्रमुख पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह भारत के मुसलमान हैं, फैसला चाहे पक्ष में आए या खिलाफ, वह उन्हें मंजूर होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फैसला चाहे जो हो, वे दोबारा अपील दायर नहीं करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना पैसला सुरक्षित रख लिया है। अब सभी को फैसले का इंतेजार है। लेकिन फैसले को लेकर तरह-तरह की अटकलें भी शुरू हो गई हैं। लोग इस बात पर कयास लगा रहे हैं कि पक्ष या विपक्ष में फैसला आ पर मामले के पक्षकारों का क्या रुख रहेगा। क्या मामले के मूल पक्षकार विपक्ष में फैसला आने पर उसे स्वीकार करेंगे?

इन सबके बीच अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्ष के सबसे पहले पैरवीकारों में से एक हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वो उन्हें मंजूर होगा। न्यूज18 से बातचीत में इकबाल अंसारी ने फैसले को लेकर साफ तौर पर कहा, “हम हिंदुस्तान के मुसलमान हैं और हमारा यही मानना है कि जो भी फैसला आएगा, चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में, उसे स्वीकार करेंगे।” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब इस मामले को लेकर वह कोई और अपील नहीं करेंगे।


पिता हाशिम अंसारी के निधन के बाद पैरवी की जिम्मेदारी निभा रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि “जो भी हो, अब फैसले की घड़ी आ गई है और कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह हमें स्वीकार है।” विवादित मामले में फैसले के बाद अयोध्या के दिन फिरने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि फैसला जो भी हो उम्मीद है कि उसके बाद अयोध्या का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों से इस मामले को लेकर राजनीति हो रही है, कम से कम अब फैसला आने के बाद राजनीति बंद हो जाएगी और विकास होगा।

बता दें कि बुधवार को अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चली ऐतिहासिक सुनवाई पूरी हो गई। 40 दिनों तक चली इस सुनवाई में सभी पक्षों को सुनने के बाद सीजेआई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बहस पूरी होने के बाद अब अगले महीने की 17 तारीख से पहले फैसला आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि वर्तमान सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia