मुंबई में इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा

मुंबई में एक सप्ताह के भीतर दूसरा बड़ा अग्निकांड हुआ है। इस बार अंधेरी इलाके की एक इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15 लोगो जख्मी भी हुए हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के अंधेरी इलाके की एक इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग जख्मी हुए हैं। इमारत में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। एक सप्ताह पहले ही 28 दिसंबर को कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हुई थी और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब डेढ़ बजे अंधरी की मैमून बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां रवाना की गईं। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। चश्मदीदों के मुताबिक, इमारत के अंदर फंसे लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इस आग में जिन लोगों की मौत हुई है, सभी इस इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे और आग भड़कने पर वहीं फंस गए। जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें 45 वर्षीय तसनीम कापसी, 15 वर्षीय सकीना कापसी, 8 वर्षीय मोइज कापसी और 70 वर्षीय कापसी शामिल हैं।

पिछले सप्ताह ही मुंबई के कमला मिल्स इलाके के एक रेस्त्रां में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में 50 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia