VIDEO: जींद महापंचायत का मंच टूटा, टिकैत बोले- अभी बिल वापसी की बात, गद्दी वापसी पर क्या करोगे?

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के आंदोलन के 70वें दिन हरियाणा के जींद जिले में महापंचायत हो रही है। यह महापंचायत कंडेला में हो रही है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के आंदोलन के 70वें दिन हरियाणा के जींद जिले में महापंचायत हो रही है। यह महापंचायत कंडेला में हो रही है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया है। महापंचायत के मंच पर किसानों ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। इसी दौरान मंच पर भीड़ अधिक होने के कारण मंच टूट गया और राकेश टिकैत समेत कई नेता नीचे गिर पड़े। लेकिन सभी लोग संभले और राकेश टिकैत ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा रही है।

किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है। दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे। टिकैत ने कहा कि अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहां पर ही रहे।


महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ। इसमें कानून वापसी, MSP, किसानों पर दर्ज केस वापसी की मांग की गई है। बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले 70 दिनों से जारी है और किसान लगातार तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी दी जाए और तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia