लद्दाख में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 9 सैनिकों की मौत, एक घायल

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा कथित तौर पर लेह से 150 किलोमीटर दूर न्योमा इलाके के कियारी में शनिवार दोपहर को हुई। 10 सैनिकों को ले जा रहा सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

लद्दाख क्षेत्र में लेह के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। सेना का एक ट्रक शनिवार को नदी में गिर गया। इस हादसे में सेना के नौ जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है।

आजतक ने सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसवी भी जा रही थी। इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे। शनिवार शाम साढ़े 6 बजे सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।


अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा कथित तौर पर लेह से 150 किलोमीटर दूर न्योमा इलाके के कियारी में शनिवार दोपहर को हुई। 10 सैनिकों को ले जा रहा सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया। जवान कारू गैरिसन से कियारी जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia