वीडियो: जानिए क्या है पीआरसी, जिसपर हिंसा की आग में झुलस गया अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में छह समुदायों को स्थायी निवासी प्रमाण-पत्र (पीआरसी) दिए जाने के मामले पर राज्य में विरोध हो रहा है। राज्य सरकार की इस सिफारिश पर स्थानीय लोग नाराज हैं। आइए जानते हैं क्या है पीआरसी?

user

नवजीवन डेस्क

स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि पीआरसी में अन्य जनजातियों को जोड़ने से उनके अधिकार प्रभावित होंगे। जिन समुदायों को स्थायी निवास प्रमाण-पत्र जारी करने का प्रस्ताव है वे गैर-अरुणाचल प्रदेश अनुसूचित जनजातियां (एपीटीएस) हैं। शनिवार को यहां अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन फिर भी कई संगठनों के लोग इसका विरोध करते हुए रविवार को भी सड़कों पर उतर आए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 Feb 2019, 6:09 PM