दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग, 1 मार्च भूख हड़ताल करेंगे केजरीवाल

केजरीवाल ने ऐलान किया कि वह एक मार्च से दिल्ली में एक बार फिर से आंदोलन करने जा रहे हैं। यह आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से अनशन करने वाले हैं। केजरीवाल इस बार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अनशन पर बैठने वाले हैं। केजरीवाल एक मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि, ‘दिल्ली को पूर्ण राज्य देने के लिए एक मार्च से मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहा हूं।’

केजरीवाल ने ऐलान किया कि वह एक मार्च से दिल्ली में एक बार फिर से आंदोलन करने जा रहे हैं। यह आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्ण राज्य का दर्जा के लिए पूरी दिल्ली में आंदोलन शुरू करने की जरूरत है।

दिल्ली विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, “दिल्ली में आज तक लोकतंत्र लागू नहीं किया गया है जबकि ये पूरे देश में लागू है। जनता के वोट से चुनी हुई सरकार का दिल्ली में कोई अधिकार नहीं है। हम दिल्ली को अपना अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं। एक मार्च से मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia