दिल्ली के तालकटोरा से राहुल गांधी का मोदी पर वार, ‘रात में सो नहीं पाते कि कहीं खुल न जाए राफेल का राज़’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राफेल की वजह से पीएम मोदी को रात को नींद नहीं आती है। यूथ कांग्रेस की इंकलाब रैली में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल में सिर्फ देश को बांटने का काम किया है।

फोटोः <a href="https://twitter.com/IYC"><b>@IYC</b></a>
फोटोः @IYC

राजधानी दिल्ली में बुधवार को यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राफेल डील से लेकर पीएम मोदी के भाषणों को लेकर भी उनपर हमला बोला। उन्होंने राफेल को लेकर पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे लेकिन चौकीदार आंख नहीं मिला पाया। उन्होंने पीएम मोदी पर पांच साल में देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी बहुत ज्यादा बोलते हैं।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूथ कांग्रेस की ‘युवा क्रांति यात्रा’ के समापन पर आयोजित ‘इंकलाब रैली’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गोवा के सीएम पर्रिकर ने स्वयं कहा था कि पीएम मोदी ने राफेल डील बदलते समय हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।

राफेल डील की सच्चाई जरूर सामने आएगी और इसी वजह से पीएम मोदी को नींद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, “मैं समझ रहा हूं कि पीएम मोदी को रात को नींद नहीं आ रही है। रात को जब वह सोते हैं तो अनिल अंबानी की फोटो दिखाई देती है। राफेल विमान की फोटो दिखाई देती है। देश की वायुसेना के शहीदों की फोटो दिखाई देती है। ये तस्वीरें उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखायी हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “एक तरफ गोवा के सीएम पार्रिकर कैबिनेट मीटिंग में कहते हैं कि उनके पास राफेल डील की अहम फाइल है और उन्हें गोवा से कोई नहीं हटा सकता। फिर उनका मंत्री एक पत्रकार से फोन पर यही बात करता है। इसके बाद मोदी जी पार्रिकर को खुश करने की कोशिश करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई ने जब इस मामले की जांच शुरू करने की बात की तो पीएम मोदी और अमित शाह ने उसे चुप कराने के लिए डेढ़ बजे रात को सीबीआई प्रमुख को हटा दिया। उन्होंने कहा कि नौकरशाहों से लेकर एयरफोर्स के लोग कह रहे हैं कि मोदी ने देश के 30 हजार करोड़ चोरी कर अनिल अंबानी को दे दिए। उन्होंने कहा कि राफेल की सच्चाई अब सामने आ रही है। दूध का दूध, पानी का पानी होगा।

पीएम मोदी के आए दिन बड़े-बड़े दावों पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “वह कही भी जाते हैं और कहते हैं कि बड़ी शानदार चीज देखी। एक ढाबा था, जहां पर एक नाला था। उस नाले के ऊपर एक आदमी ने एक स्टील का बर्तन रखा, नाले में पाइप डाला और उससे चूल्हा जला दिया। वाह मोदी जी… वाह.. मोदी जी आप बहुत बोलते हैं। अब आप एक काम कीजिए। आप अपने सामने एक मेटल का बर्तन लगाओ और नाले में पाइप डालकर देखिए की गैस निकलती है या नहीं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर पिछले पांच साल में सिर्फ देश को बांटने का आरोप लगाते हुए आरएसएस पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि उन लोगों को लगता है कि वे भारत से बड़े हैं। उन्हें लगता है कि वे इस देश की ऑथरिटी हैं यहां के ज्ञान का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि “वे गलत हैं, क्योंकि इस देश में ज्ञान का सिर्फ एक ही सोर्स हैं और वो है जनता।”

राहुल गांधी ने कांग्रेस मुक्त भार के दावे की धज्जियां उड़ाते हुए कहा, “साढ़े चार साल पहले पीएम मोदी ने बोला था कि वह हिंदुस्तान से कांग्रेस की विचारधारा और संगठन को मिटाना चाहते हैं। जहां जाते थे कहते थे कि चौकीदार बनना चाहते हैं। अब लोगों को पता चल गया कि चौकीदार क्या है। धीरे-धीरे राफेल की सारी सच्चाई देश के लोगों के सामने आ रही है। एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं। हर हाल में पूरी सच्चाई सामने आएगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia