सावधान! देश के 8 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले, परेशान करने वाले हैं ये आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,092 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 16 हजार 816 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.26 प्रतिशत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के आठ राज्यों औरप केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह 7 बजे तक 207.99 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,092 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 16 हजार 816 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.26 प्रतिशत है।

दैनिक संक्रमण दर 3.39 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 16 हजार 454 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 36 लाख 09 हजार 566 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.54 प्रतिशत है। देश में कुल 88. 02 करोड़ कोविड परीक्षण किए गए हैं।

दिल्ली में शनिवार को कोविड के 2,031 नए मामले सामने आए। यहां पिछले दिन 2,136 मामले सामने आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में इस महामारी की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर घटकर 12.34 प्रतिशत हो गई है, और सक्रिय मामलों की संख्या 8,105 है, जिनमें से 5,563 रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में 2,260 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों मरीजों की कुल संख्या 19,47,952 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,82,433 हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,376 हो गई है। कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 है। पिछले 24 घंटों में कुल 16,459 नए परीक्षण - 11,180 आरटी-पीसीआर और 5,279 रैपिड एंटीजन - किए गए। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,60,34,614 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia