अयोध्या विवादः मामले में मध्यस्थता होगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद को मध्यस्थता के लिए भेजे जाने पर अपना फैसला दे सकता है। शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर एक फीसदी भी बातचीत की गुंजाइश है तो उसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले को मध्यस्थता के लिए भेजे जाने पर सुप्रीम कोर्ट आज कोई फैसला ले सकता है। पिछली सुनवाई में अदालत ने सुझाव दिया था कि अगर विवाद में एक फीसदी भी बातचीत की गुंजाइश है तो उसके लिए प्रयास होना चाहिए। कोर्ट ने कहा था कि दोनों पक्षकार बातचीत का रास्ता निकालने पर विचार करें और अगली सुनवाई पर अदालत को अपने मत से अवगत कराएं, जिसके बाद अदालत फैसला लेगी कि मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा जाएगा या नहीं।

पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन ने कहा था कि अगर अदालत चाहती है तो वह प्रयास कर सकते हैं और इसका विरोध नहीं करेंगे। लेकिन रामलला विराजमान की ओर से पेश वकील सीएस वैद्यनाथन ने कहा था कि इस मामले में पहले काफी मध्यस्थता के प्रयास हुए हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मामले में एक अन्य हिंदू पक्षकार के वकील ने भी मध्यस्थता की संभावना से इनकार करते हुए कहा था कि मामले पर आगे सुनवाई होनी चाहिए।

सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने संबंधो की खाई को पाटने की बात करते हुए कहा, “हम आपकी मर्जी के बिना कुछ नहीं करेंगे, लेकिन अगली सुनवाई में सभी पक्षकार अदालत को बताएं कि क्या कोई रास्ता निकल सकता है।” अब आज सुप्रीम कोर्ट में सभी पक्षकार मामले में मध्यस्थता पर अपना पक्ष रखेंगे। जिसपर कोर्ट आदेश पारित कर सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */