लोगों को ‘बागी’ बना रही दिल्ली पुलिस! डीसीपी का ट्वीट- ....के खिलाफ बागी बनने को हो जाइए तैयार

दिल्ली पुलिस लोगों को बागी बनने की सलाह दे रही है! लोगों से कहा जा रहा है कि वो बागी बनें। डीसीपी नई दिल्ली ने इससे संबंधित ट्विटर पर एक पोस्ट भी डाला है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने लोगों को झूठी खबरों और अफवाहों के खिलाफ बागी बनने को कहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली पुलिस लोगों को बागी बनने की सलाह दे रही है! लोगों से कहा जा रहा है कि वो बागी बनें। डीसीपी नई दिल्ली ने इससे संबंधित ट्विटर पर एक पोस्ट भी डाला है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने लोगों को झूठी खबरों और अफवाहों के खिलाफ बागी बनने को कहा है। डीसीपी नई दिल्ली के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट डाला गया है। इस पोस्ट में बागी फिल्म के हीरो टाइगर श्राफ हाथ में हथियार लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं। साथ ही लिखा गया है कि ‘यह बागी का मौसम है।’ इस पोस्ट में लोगों से सवाल करते हुए लिखा है, ‘हमलोग झूठ और नकली के खिलाफ बागी हैं। क्या आप हैं?’

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, ‘झूठी खबरों के खिलाफ बागी होने को तैयार हो जाइए।’ इसमें आगे लिखा गया है, ‘झूठी जानकारी के सभी नेटवर्क के खिलाफ एक विद्रोही बनें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सतर्क रहें। नकली से लड़ने के लिए एकजुट हों।’

गौरतलब है कि दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अफवाहों का दौर जारी है। कई जगह से दोबारा हिंसा फैलने की झूठी खबरें सामने आई। रविवार को तो दिल्ली के कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दरअसर रविवार शाम (23 फरवरी) को दंगे की अफवाह फैल गई थी, जिससे कुछ देर के लिए आठ मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा था। दिल्ली पुलिस के पास हिंसा से जुड़ी अफवाह की 1880 कॉल आई थीं।

दिल्ली में दंगा थमने के बाद अब शांति बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों के साथ अफवाह फैलाने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया। अफवाह फैलाने के मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ शांति भंग, अफवाह फैलाने, साइबर क्राइम जैसी धाराओं में कार्रवाई की गई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों को फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों से सावाधान रहने की सलाह दी है। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अलग-अलग तरीके अपना रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को झूठी खबरें और अफवाहों से बचने की सलाह दी जा रही है।


बता दें कि बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म बागी 3 में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगे। फिल्म में टाइगर जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। वहीं दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में हुए हिंसा के बाद फैल रहे अफवाह को रोकने के लिए बागी फिल्म का सहारा लिया है। डीसीपी नई दिल्ली ने पोस्ट में लिखा, ‘इस बार वो झूठी खबरों के खिलाफ हैं। अफवाहों और झूठी खबरों के खिलाफ बागी बनें।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Mar 2020, 6:05 PM