'भारत जोड़ो यात्रा उठा रही नफरत, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे', राहुल ने बताया क्यों इतनी सफल हो रही यात्रा

राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा देश के सबसे बड़े मुद्दों- नफरत, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति को उठाने और उनके खिलाफ लड़ने के लिए है।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब के दर्शन के साथ पंजाब में प्रवेश कर गई। इस दौरान राहुल गांधी ने यहां आए लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश के सबसे बड़े मुद्दों- नफरत, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति को उठाने और उनके खिलाफ लड़ने के लिए है। ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा बोलने की नहीं बल्कि सुनने की है। जो भी आए उसे सुनें.. उठाए गए मुद्दे पर केवल संक्षेप में विचार रखें।

'भारत जोड़ो यात्रा उठा रही नफरत, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे', राहुल ने बताया क्यों इतनी सफल हो रही यात्रा

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, हम सुबह जल्दी उठकर चलना शुरू करते हैं और शाम तक हम लोगों से मिलते हैं और उनके मुद्दों को सुनते हैं। मैं सुबह के ब्रेक के बाद लोगों से मिल रहा हूं और जमीनी स्तर पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत, हिंसा का माहौल फैलाया गया है। बीजेपी के लोग, आरएसएस के लोग देश को बांटने में लगे हैं, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने में लगे हैं, एक जाति को दूसरी जाति से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने देश का माहौल बिगाड़ दिया है। तो हमने सोचा था कि देश को एक दूसरा रास्ता भी दिखाना चाहिए- मोहब्बत का, एकता का, भाईचारे का और इसलिए हमने ये यात्रा शुरू की।

'भारत जोड़ो यात्रा उठा रही नफरत, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे', राहुल ने बताया क्यों इतनी सफल हो रही यात्रा

राहुल गांंधी ने आगे कहा कि बीजेपी ने यात्रा पर सवाल उठाए। उनका मानना था कि यह यात्रा सफल नहीं होगी। लेकिन हम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं उतना ही बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, इसका कारण है कि ये जो बीजेपी के लोग नफ़रत फैला रहे हैं, डर फैला रहे हैं, हिंसा फैला रहे हैं, ये इस देश का तरीका नहीं है। इस देश का इतिहास नहीं है, इस देश की हिस्ट्री नहीं है। ये देश भाईचारे का देश है, एकता का देश है, इज्ज़त का देश है, रिस्पेक्ट का देश है और इसीलिए यात्रा सफल हो रही है।

'भारत जोड़ो यात्रा उठा रही नफरत, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे', राहुल ने बताया क्यों इतनी सफल हो रही यात्रा

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस यात्रा से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। राहुल ने कहा कि किसानों से बात हुई, छोटे दुकानदारों से बात हुई, मजदूरों से बात हुई, बेरोजगार युवाओं से बात हुई, माताओं-बहनों से बात हुई और जो आपका ज्ञान है, उससे बहुत समझने को मिला, इसके लिए मैं सबको धन्यवाद करना चाहता हूं और ये जो हमारी यात्रा है, इसमें हम लंबे भाषण नहीं देते हैं, ये बोलने की यात्रा नहीं है, ये सुनने की यात्रा है।

'भारत जोड़ो यात्रा उठा रही नफरत, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे', राहुल ने बताया क्यों इतनी सफल हो रही यात्रा

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा से एक दिन पहले मंगलवार को स्वर्ण मंदिर पहुंचे और यहां मत्था टेका। पंजाब के बाद, यात्रा 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाली है, जहां यह 30 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia