कोरोना: इंदौर में दो और लोगों की मौत, 9 पहुंची मरने वालों की संख्या.. भोपाल में संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश

भोपाल में लॉकडाउनकी प्रक्रिया को सोमवार से सख्त कर दिया गया है। 6 अप्रैल से दवा और दूध को छोड़कर सभी तरह की दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 150 के पार पहुंच चुकी है। इनमें से 10 लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है। जिसमें से 9 मौत इंदौर में हुई है। मध्यप्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है। उधर, कोरोना वायरस के चेन को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए भोपाल के जिला प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है।

भोपाल में लॉकडाउन की प्रक्रिया को सोमवार से सख्त कर दिया जाएगा। 6 अप्रैल से दवा और दूध को छोड़कर सभी तरह की दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। नगर निगम आवश्यक सामग्री घर-घर पहुंचाएगा। भोपाल के DM ने बताया कि शहर में डेयरी और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। नगर पालिका द्वारा खाद्य वितरण और संबंधित अधिकारी द्वारा दी जाने वाली होम डिलीवरी की अनुमति होगी। यह आज 12 बजे से अगले आदेशों तक लागू होगा।


जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 150 के पार हो गई है। इनमें से अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अकेले इंदौर में अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुरैना में अभी तक 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, उज्जैन में 7 पॉजिटिव केस में से 2 की मौत हो चुकी है। जबलपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 8 है। इसी तरह भोपाल में 15 कोरोना पीड़ित मरीज हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 2 और शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि खरगोन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत हो गई है। इसी तरह वाकी के कई शहर से भी कोरोना के केस सामने आए हैं।

गौरतलब है कि पूरी दुनिया समेत भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यह वायरस अब तक भारत के 3000 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं इससे अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित रूप से होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि देश भर में 274 जिले आज तक कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia