लोकसभा चुनाव से पहले BRS को बड़ा झटका, हैदराबाद की मेयर विजयलक्ष्मी कांग्रेस में हुईं शामिल

विजयलक्ष्मी बीआरएस महासचिव और राज्यसभा सदस्य के केशव राव की बेटी हैं, जिन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। केशव राव ने शुक्रवार को रेवंत रेड्डी, दासमुंशी और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। हैदराबाद की मेयर गडवाल विजयलक्ष्मी शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो गईं। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और तेलंगाना की एआईसीसी प्रभारी दीपा दासमुंशी ने पार्टी में उनका स्वागत किया।

विजयलक्ष्मी बीआरएस महासचिव और राज्यसभा सदस्य के केशव राव की बेटी हैं, जिन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। केशव राव ने शुक्रवार को रेवंत रेड्डी, दासमुंशी और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।

बंजारा हिल्स वार्ड से पार्षद चुनी गईं विजयलक्ष्मी तेलंगाना राज्य के गठन के बाद पहली महिला मेयर चुनी गईं थीं। कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले पर उन्होंने कहा कि अगर मेयर सत्तारूढ़ दल के साथ है तो विकास कार्य सुचारू तरीके से किए जा सकते हैं।


55 सालों तक कांग्रेस के साथ रहने वाले केशव राव साल 2013 में बीआरएस में शामिल हो गए थे और दो बार राज्यसभा के लिए नामांकित हुए। उन्होंने बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को कांग्रेस में लौटने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

केशव राव और उनकी बेटी का यह कदम बीआरएस के लिए बड़ा झटका है। बीआरएस 30 नवंबर 2023 के चुनावों में कांग्रेस के हाथों सत्ता हार गई थी।

बीआरएस ने पांच मौजूदा सांसदों और एक विधायक सहित कई नेताओं को कांग्रेस या बीजेपी के हाथों खो दिया है। बीआरएस के कई अन्य नेताओं के भी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia