कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत, पूर्व IAS अधिकारी का सवाल- मोदी मैजिक फुस्स होने लगा क्या?

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज शनिवार है ,रुष्ट बजरंगबली की गदा का प्रबल प्रहार हुआ।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने राज्य में बड़ी जीत हासिल की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 131 सीटों पर कब्जा कर लिया है। वहीं पार्टी अभी 5 सीटों पर आगे चल रही है। इस तरह से कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। कांग्रेस मुख्यालयों में दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक जश्न का माहौल है, वहीं बीजेपी पार्टी दफ्तर में सन्नाटा है। कांग्रेस की जीत पर दूसरे दलों के नेताओं के साथ-साथ कुछ जाने माने बड़े चेहरों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी की हार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक के लोगों ने बजरंगबली जी के बदले एलपीजी को चुना है। इसके लिए कर्नाटक की जनता को धन्यवाद।


वहीं व‍िश्‍व बैंक के पूर्व मुख्‍य अर्थशास्‍त्री कौश‍िक बसु ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक जो आज सोचता है, भारत कल सोचता है।

समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कर्नाटक चुनाव को लेकर अपनी राय जाहिर की है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "कर्नाटक का संदेश ये है कि बीजेपी की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है।"


पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज शनिवार है ,रुष्ट बजरंगबली की गदा का प्रबल प्रहार हुआ। विकास,भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी,महंगाई जैसे मूल मुद्दों को किनारे कर नफ़रत और ध्रुवीकरण का घिसा पिटा फार्मूला लाना काम नहीं आया….चाणक्य नीति धूल धूसरित हो गई? मोदी जी ने बहुत ज़ोर लगाया….मोदी मैजिक फ़ुस्स होने लगा क्या?"

कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत के बाद पार्टी के नेता राहुल गांधी ने राज्य की जनता का आभार जताते हुए कहा कि नफरत की दुकान अब बंद हो गई है और प्यार की दुकान खुल गई है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की ताकत ने क्रोनी कैपिटलिज्म की ताकत को हरा दिया है। बता दें कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, ढोल नगारे बजा कर मृत्य किया और मिठाइयां बांटी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia