बिहार विधानसभा चुनाव: 'राज्य देखेगा नया सवेरा', अखिलेश सिंह बोले- महागठबंधन पूरी से तरह तैयार

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम चुनाव को लिए पूरी तरह तैयार हैं। बस चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर इसे पूरा कराए।

कांग्रेस नेता अखिलेश यादव
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार का राजनीतिक पारा सोमवार से बढ़ने वाला है। राज्य विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे होने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। इससे पहले महागठबंधन के नेताओं ने कहा है कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की जीत होगी और नीतीश कुमार की विदाई होगी।

महागठबंधन पूरी तरह तैयार- अखिलेश सिंह 

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम चुनाव को लिए पूरी तरह तैयार हैं। बस चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर इसे पूरा कराए। कांग्रेस नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन पूरी तरह तैयार है। महागठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए सभी तैयार हैं। चुनाव आयोग से हमारी बस यही अपेक्षा है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों, गरीब और वंचित वर्ग को वोट देने का अधिकार हो। चुनाव चाहे दो चरणों में हों या एक चरण में, हम तैयार हैं।" 


मृत्युंजय तिवारी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना 

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सार्वजनिक मंचों पर जिस तरह की अजीब हरकतें सामने आती हैं वो चिंता का विषय है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सवाल पूछा है कि नीतीश कुमार को इस हालत में किसने पहुंचाया। ये गंभीर सवाल है। नीतीश कुमार पूरी तरह अचेत अवस्था में हैं अब वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की स्थिति में नहीं हैं। उन्हें रिमोट से चलाया जा रहा है। उनके आसपास के लोग अपने स्वार्थ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?

चुनाव आयोग द्वारा आज घोषित की जाने वाली बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक चुनाव होगा। नीतीश कुमार और बीजेपी ने कई वादे किए थे, लेकिन वे सभी अधूरे साबित हुए। सरकार बनाए रखने के लिए इन लोगों ने मनमानी की, झूठे वादे किए। चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से बिहार की जनता पर जिम्मेदारी होगी की ऐसी सरकार जो झूठे वादे किए उन्हें बेदखल करे और एक ऐसी सरकार को लाए जो बिहार में नया सवेरा लेकर आए।" 


तीन चरणों में हुए थे 2020 का चुनाव 

पिछले बिहार चुनाव (2020) कोविड-19 महामारी के दौरान तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर में हुए थे। मतगणना 10 नवंबर को हुई थी। उस चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 56.93% रहा था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी (59.69%) पुरुषों (54.45%) से अधिक थी।

2020 में आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर 117 सीटें जीती थीं। इस बार चुनावी मैदान में प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज भी उतरने जा रही है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia