बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि आज ही बिहार की नई नवेली महागठबंधन सरकार को बहुमत साबित करना है। फ्लोर टेस्ट से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि आज ही बिहार की नई नवेली महागठबंधन सरकार को बहुमत साबित करना है। फ्लोर टेस्ट से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ कई आरोप लगाए गए, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

ऐसा माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार आराम से बहुमत हासिल कर लेगी। ऐसे में स्पीकर विजय सिन्हा के लिए इस्तीफे के आलाव और कोई रास्ता नहीं था। लेकिन उन्होंने विधानसभा में अपनी बात रखकर इस्तीफा देने का रास्ता चुना। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि इसलिए मैंने इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि मैं जवाब देना चाहता था। विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि वो नियम के तहत ही काम कर रहे हैं और हमेशा नियमों के तहत ही काम किया है। उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव असंवैधानिक है।


नीतीश सरकार को आज ही बहुमत साबित करना है। इसके लिए आज एक विशेष सत्र आयोजित की गई है। महागठबंधन के पास बहुमत के आंकड़े (122) से अधिक यानी 164 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 76 विधायक हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia