बिहार: CAA-NRC का विरोध करने के लिए BJP की सहयोगी JDU के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को दिया धन्यवाद

शुक्रवार को केंद्र सरकार ने CAA के लागू किए जाने के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी, जिसके अनुसार, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत में आ चुके हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध के लिए कांग्रेस पार्टी को धन्यावद किया है। साथ ही पीके ने कहा है कि यह कानून बिहार में लागू नहीं होगा।

पिछले साल दिसंबर माह में प्रशांत ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया था कि CAA और NRC का विरोध पार्टी उस प्रकार से नहीं कर रही है, जिस प्रकार से उसे करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि सड़कों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नदारद है। अब कांग्रेस पार्टी की बढ़ी सक्रियता के बाद किशोर ने यह बयान दिया है।


उन्होंने ट्विटर पर कहा, “CAA और NRC के औपचारिक और स्पष्ट विरोध के लिए मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद कहना चाहता हूं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ही इस बाबत अपने प्रयासों के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद के पात्र हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में कहा, “मैं सभी को एक बार फिर से आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि CAA-NRC बिहार में लागू नहीं होगा।"

उधर प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद भारतीय जनता की पार्टी के तेवर सख्त दिखाई दिए। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने पीके के बयान को लेकर कहा, “ प्रशांत कई राजनीतिक पार्टियों के लिए सर्वे का काम करते हैं। उनके लिए उनका प्रोफेशन ज्यादा प्यारा है, न कि पार्टी की विचारधारा। ऐसे में प्रशांत को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए।"

किशोर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इसके पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने CAA के लागू किए जाने के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी, जिसके अनुसार, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत में आ चुके हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इस अधिसूचना के साथ ही सीएए तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia