बिहार: बोधगया के महाबोधि मंदिर में मनी बुद्ध जयंती, विश्वशांति और कोरोना महामारी को लेकर विशेष प्रार्थना

कोरोना महामारी के बीच बुधवार को भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बिहार के बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

कोरोना महामारी के बीच बुधवार को भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बिहार के बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। बोध गया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में बोधिवृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध की 2565 वीं जयंती के मौके पर बौद्ध धर्मगुरुओं ने विश्वशांति और कोरोना महामारी को लेकर विशेष प्रार्थना की।

भगवान बुद्ध की पावन जयंती के मौके पर बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया स्थित बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के कार्यालय से बौद्ध धर्म गुरु एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पवित्र खीर बनाकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर ले जाई गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS


मंदिर प्रांगण में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे विश्व शांति और कोरोना महामारी से बचाव को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की गई तथा विषेश प्रार्थना की गई। इस मौके पर सूत्र पाठ किया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मुख्य पुजारी चालिंदा भंते ने बताया कि आज का दिन बौद्ध संप्रदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं आए। उन्होंने कहा कि आज के मौके पर सभी की मंगलकामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र वचनों से सकारात्मक वातावरण बने, कोरोना वायरस से मुक्ति मिले, लोग निरोग्य रहें, दुनिया के सभी जीवों का कल्याण हो, इसी मंगल कामना के साथ प्रार्थना की गई एवं सूत्र पाठ किया गया। भगवान बुद्ध से प्रार्थना की गई कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस संकट दूर हो और शांति आए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia