बिहार चुनाव: राज्य में अब तक 34 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ जब्त

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि छह अक्टूबर को चुनावों की घोषणा के बाद से विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने कुल 33.97 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुएं जब्त की हैं।

फोटो: IANS
i
user

पीटीआई (भाषा)

प्रवर्तन एजेंसियों ने राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने से रोकने के प्रयासों के तहत बिहार से 33.97 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुएं जब्त की हैं।

बिहार में दो चरण में छह और 11 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि छह अक्टूबर को चुनावों की घोषणा के बाद से विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने कुल 33.97 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुएं जब्त की हैं।

उसने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा किए गए चुनाव खर्चों की निगरानी के लिए व्यय पर्यवेक्षक पहले ही तैनात किए जा चुके हैं और दोनों चरणों के लिए अधिसूचना जारी होने के दिन ही वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच गए हैं।


आयोग ने कहा कि उड़न दस्ते, निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन बल या अन्य प्रलोभनों की किसी भी संदिग्ध घटना पर नजर रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

आयोग ने चुनाव अवधि के दौरान निगरानी टीमों और प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई जब्ती की तत्काल जानकारी देने के लिए चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) नामक ऑनलाइन व्यवस्था भी शुरू की है।

आयोग ने इस बात पर जोर दिया है कि प्रवर्तन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन निर्देशों के कार्यान्वयन के लिए जांच और निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों को असुविधा न हो या उन्हें परेशान न किया जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia