बिहार चुनाव: तेजस्वी होंगे महागठबंधन का सीएम चेहरा, मुकेश सहनी को मिलेगा डिप्टी सीएम की कमान, अशोक गहलोत का ऐलान
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस दिन के लिए जितना इंतजार मीडिया ने किया उतना हमें नहीं था। हमें सरकार नहीं, मुख्यमंत्री के लिए नहीं बल्कि बिहार बनाने के लिए काम करना है इसलिए हमें जल्दबाजी नहीं थी।

महागठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे के नाम का ऐलान कर दिया है। महागठबंधन ने गुरुवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा “यहां बैठे हम सभी ने फैसला किया है कि इन चुनावों में हम तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे के रूप में समर्थन करते हैं।” अशोक गहलोत ने महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे के रूप में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि जो देश-प्रदेश के हालात है वो बेहद गंभीर है। लोकतंत्र को खतरा है। देश किस दिशा में जा रहा है कोई नहीं समझ पा रहा है, कहां जाएगा इसका भी किसी को अंदाजा नहीं है। ऐसे वक्त में देश क्या चाहता है ये सब देख रहे हैं। बिहार में चुनाव में क्या होगा ये भी सबको पता है। राज्य में बेरोजगारी है, किसान, मजदूर, आम आदमी है सब परेशान है। लोग बदलाव चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा को पूरे देश ने देखा।
गहलोत ने कहा कि बिहार में जो हुआ था राजस्थान में भी इन्होंने सरकार गिराने की साजिश की थी। बीजेपी के पास धनबल की कमी तो है नहीं, फिर मोदी हों या अमित शाह सब यही करते हैं। गहलोत ने कहा कि बाकी बचा चुनाव आयोग उसकी स्थिति जगजाहिर है।
तेजस्वी की हुंकार
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस दिन के लिए जितना इंतजारा मीडिया ने किया उतना हमें नहीं था। हमें सरकार नहीं, मुख्यमंत्री के लिए नहीं बल्कि बिहार बनाने के लिए काम करना है इसलिए हमें जल्दबाजी नहीं थी। मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू जी, राबड़ी जी और तमाम महागठबंधन के नेताओं का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। हम आपके विश्वास पर जरूर खड़े उतरेंगे। तेजस्वी ने कहा कि हमारा वादा है कि हम 20 साल पुराने इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
हम शुरू से कह रहे थे कि नीतीश कुमार को बीजेपी अब सीएम बनने नहीं देगी। इस पर शाह ने खुद मुहर लगाया है। हर बार आप सीएम का फेस घोषित करते थे। लेकिन बीजेपी इस बार नीतीश के नाम का ऐलान सीएम फेस के लिए क्यों नहीं कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी जेडीयू में नेता है वो बीजेपी के साथ मिलकर इस पार्टी को ही खत्म कर देंगे। ये मान लीजिए नीतीश कुमार का ये आखिरी चुनाव है, शाह ने इसका निर्णय ले लिया है।
'किसी भी कीमत पर सत्ता और कुर्सी में बैठना चाहती है एनडीए'
तेजस्वी यादव ने कहा कि इतने सालों से डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिहार सबसे गरीब राज्य है। यहां कोई भी सुविधा नहीं है। प्रति व्यक्ति आए पूरे देश में अगर कहीं कम है तो वो बिहार में है। यहां अपराध चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार इतना है कि बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है। डिपार्टमेंट मंत्री नहीं सेक्रेटरी चलाता है। तेजस्वी ने कहा कि कई बार पेपर लीक हुए कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोई गिरफ्तार नहीं हुआ। यहां तो सीएम आवास के बाहर, हमारे आवास के बाहर गोलियां चली है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए ने अबतक नहीं बताया कि अगले 5 साल में ये बिहार के लिए क्या करेंगे। ये नकलची सरकार ने तेजस्वी ने जो वादा किया वो ही दोहरा रहे हैं। फ्री बिजली, डोमीशाइल, 5 लाख सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं ये सब हम पहले ही कह चुके हैं। इनके पास कोई विजन नहीं है, ये थके लोग हैं। ये किसी भी कीमत पर सत्ता और कुर्सी में बैठना चाहते हैं। लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं करना चाहते हैं।
'किसी मायके लाल में दम नहीं है जो महागठबंधन को तोड़ सके'
तेजस्वी ने कहा कि किसी राज्य ने पहली बार जातीय जनगणना कराई तो वो हमारी सरकार थी। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो 20 सालों से इन्होंने नहीं किया वो हम 20 महीने में कर दिखाएंगे। हमने प्रण लिया है हर परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी देंगे। तेजस्वी सिर्फ सीएम नहीं बनेंगे बल्कि बिहार के हर लोग सीएम होंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की ए, बी, सी सब टीम लगी है। हमें तोड़ने की कोशिश हो रही है। उसमें कुछ मीडिया भी हैं, ये बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करना चाहती हैं, लेकिन सुन लीजिए किसी मायके लाल में दम नहीं है जो महागठबंधन को तोड़ सके। हम सभी लोगों को लेकर चलेंगे। जो बीजेपी ने समाज में जहर बोया है उसे हम खत्म करने का प्रयास करेंगे।
बदलाव के लिए तैयार है बिहार- दीपांकर
भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कुछ चंद सीटों के कारण हमलोग सरकार नहीं बना पाए। आज फिर से वह समय आया है। नीतीश सरकार ने छात्रों के साथ अन्याय किया। उनपर लाठियां बरसाई। महिलाओं को रोजगार योजना के नाम पर 10 हजार देकर छल किया। पूरे देश में लोगों की आशंका है कि क्या बिहार में महाराष्ट्र चुनाव वाला किस्सा दोहराया जाएगा। लेकिन, हम लोगों को आश्वास्त करते हैं कि बिहार बिल्कुल तैयार है। महागठबंधन के सातों दल पूरी एकता के साथ बदलाव के एजेंडे को पूरा करेंगे।
बीजेपी को जबतक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं- सहनी
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, महागठबंधन बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमने पहले भी कहा था अब भी कहते है बीजेपी को जबतक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia