बिहारः अजीबोगरीब हादसे का शिकार हुई मौर्य एक्सप्रेस, 1 यात्री की मौत, 2 की हालत गंभीर

पटना-हावड़ा मेन रेल लाइन के किऊल जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे रखी रेल की पटरी वहां से गुजर रही मौर्य एक्सप्रेस की एक बोगी में जा घुसी, जिससे 1 यात्री की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल गए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

बिहार के लखीसराय जिले के किऊल रेलवे स्टेशन के पास एक अजीबोगरीब रेल हादसा सामने आया है। 14 अप्रैल को यहां से गुजर रही मौर्य एक्सप्रेस की एक बोगी में रेलवे ट्रैक के किनारे रखी एक रेल की पटरी के घुस जाने से 1 यात्री की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीआरएम दानापुर ने प्रथम दृष्टया घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया है और कहा कि रेलवे ट्रैक का टुकड़ा बोगी को छेदते कैसे घुस गया इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, किऊल रेलवे स्टेशन के पास हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जिस ट्रैक से गुजर रही थी, उसी के पास रखी रेल पटरियों में से एक 10 फीट की पटरी अचानक बोगी में घुस गई। इस पटरी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। मृतक की पहचान सहारनपुर के मंगल सेठ के रूप में की गई है।

इस घटना के दौरान धमाके जैसी तेज आवाज की वजह से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इससे बोगी के दरवाजे के पास वाली सिंगल सीट पर बैठे यूपी के आजमगढ़ के निवासी मंगल सेठ (50) की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सहरसा के सकरौली के रहने वाले मुकेश कुमार (28) और समस्‍तीपुर के त्रिदेव सहनी (27) गंभीर रुप से जख्‍मी हो गए।

किऊल रेल थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने घटना के बारे में बताया, "घायलों को किऊल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए एक यात्री को पटना जबकि दूसरे को लखीसराय अस्पताल भेज दिया गया है।"

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद तक झाझा-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प था, परंतु अब सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने भी किसी साजिश की आशंका जताते हुए कहा कि पुरानी पटरियां रेल पटरी के किनारे ही रखी जाती रही हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं घटी। उन्होंने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस को भी गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia