बिहार: मानव श्रृंखला में खड़े दो शिक्षकों की मौत, तेजस्वी बोले- ये सीएम नीतीश के अहंकार की वजह से हुआ

बिहार के दरभंगा और समस्तीपुर में मानव श्रृंखला में शिक्षकों की मौत और प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल बच्चों के बीमार पड़ने पर आरजेडी ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार के कारण यह हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को प्रदेश भर में करीब चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान दरभंगा के केवटी थाना इलाके में मानव श्रृंखला बनाने के दौरान एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, मानव श्रृंखला के दौरान उर्दू विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद दाऊद को अचानक हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, समस्तीपुर में पटेल मैदान में मानव श्रृंखला में खड़ी एक महिला अचानक गिर गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान महिला की मौत हो गई। महिला का घर जितवारपुर प्रखंड के समीप बताया गया है।

मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। मानव श्रृंखला की शुरुआत पटना के गांधी मैदान में हुई, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल पुरुष राजेंद्र सिंह सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारों के गुच्छे को आसमान में उड़ाकर इस श्रृंखला की शुरुआत की।


दरभंगा और समस्तीपुर में मानव श्रृंखला में शिक्षकों की मौत और प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों के शामिल होने पर आरजेडी ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “स्कूली बच्चों को बिना चप्पलों के लंबी कतारों में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके कारण कई बच्चे बीमार पड़ गए। दरभंगा के कोठी में एक स्कूल टीचर की भी मौत हो गई है। यह सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार के कारण हुआ है।”

पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम पर तेजस्वी यादव ने कहा, “जब बाढ़ आई तब कोई हेलीकॉप्टर नहीं था, लेकिन अब ह्यूमन चेन की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 15-16 हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया गया, इतना पैसा बर्बाद किया गया।”


तेजस्वी ने कहा, “बिहार में अपराध इतना बढ़ गया है, नीतीश अपराधियों को संरक्षण देते हैं। किस बात की डबल इंजन सरकार, केंद्र ने बिहार को दो बार की बाढ़ के लिए 400 करोड़ रुपये दिए, कर्नाटक में 3000 करोड़ दिए हैं। जो सौतेला व्यवहार केंद्र सरकार बिहार के साथ कर रही है, उसे लोग देख रहे हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Jan 2020, 4:59 PM