'बिहार का प्रशासनिक ढांचा भ्रष्ट और अयोग्य', छात्रा की मौत मामले की जांच CBI को सौंपे जाने पर तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि कहां हैं चुनावों में जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले? बिहार की ध्वस्त और भ्रष्ट विधि व्यवस्था की जवाबदेही कौन लेगा? क्या फिर सरकार द्वारा हेडलाइन मैनेजमेंट के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिशें होंगी?

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना के एक छात्रावास में रहकर नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। इस बीच, इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। 

तेजस्वी का नीतीश सरकार से सवाल

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, "नीट की छात्रा के दुष्कर्म और हत्या का उद्भेदन करने की बजाय बिहार सरकार ने केस को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लेकर फिर साबित कर दिया कि बिहार का प्रशासनिक ढांचा भ्रष्ट, अयोग्य, अदक्ष और 'अनप्रोफेशनल' है जो एक बलात्कार और हत्या के केस को भी नहीं सुलझा सकता।"

उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस से अधिक यह बड़बोली एनडीए सरकार के 'करप्ट' और 'कंप्रोमाइज़्ड तंत्र' की विफलता है, जिनके कर्ता-धर्ता मंत्री-मुख्यमंत्री दिन रात आकाश-पाताल से अपराधियों को पकड़ने की डींगे हांकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नवरुणा कांड जैसे अनेक मामलों में सीबीआई 12-13 वर्षों से आरोपियों को नहीं पकड़ पाई तथा जांच भी बंद कर दी। यही इस मामले में होना है।


उन्होंने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि कहां हैं चुनावों में जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले? बिहार की ध्वस्त और भ्रष्ट विधि व्यवस्था की जवाबदेही कौन लेगा? क्या फिर सरकार द्वारा हेडलाइन मैनेजमेंट के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिशें होंगी?

घटना की जांच CBI को सौंपने की तैयारी

बता दें कि पटना के एक छात्रावास में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया है। इसकी जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए दी है। सरकार इस मामले में लगातार कहती रही है कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia