'नेहरू जी, इंदिरा जी, हलफनामा, शपथ पत्र की आड़ में असल मुद्दों से भाग रहे BJP और चुनाव आयोग', प्रियंका ने पूछा सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी वाले बकवास कर रहे हैं। बीजेपी और चुनाव आयोग राहुल गांधी पर कितना भी हमला करे वह डरने वाले नहीं हैं।

‘वोट चोरी’ और बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने निर्वाचन आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दोनों मिलकर वोट की चोरी कर रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से इन आरोपों को लेकर एफिडेविट मांगा है। हालांकि अखिलेश यादव की पार्टी ने एफिडेविट के साथ कई शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
'किसी हमले से नहीं डरते राहुल गांधी, SIR पर जवाब दे EC'
प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी वाले बकवास कर रहे हैं। बीजेपी और चुनाव आयोग राहुल गांधी पर कितना भी हमला करे वह डरने वाले नहीं हैं। प्रियंका ने मंगलवार को संसद परिसर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "इन 10-11 सालों में ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिससे उन्होंने (बीजेपी) नेहरू जी की गलती बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्हें अपनी ज़िम्मेदारियां निभानी चाहिए, अतीत की बात करना बंद करें, आज जो हो रहा है उस पर बात करें, एसआईआर क्यों किया जा रहा है इसका जवाब दें, वोट चोरी के मुद्दे पर बात करें। अगर ये सच नहीं है तो जनता को बता दें। राहुल गांधी किसी हमले से नहीं डरते, सह लेंगे सब कुछ, बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।"
100-100 लोग एक एड्रेस पर कैसे हैं?
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, "कैसी शपथ? इसका समय 30 दिन, 45 दिन होता है। इससे बड़ी शपथ क्या होगी जो हम लोकसभा में लेते हैं? ये जो हलफनामा मांग रहे हैं, ये बेकार की बात है। जैसे ही हलफनामा आएगा, वे कहेंगे कि ये 45 दिन बाद दिया था, इसलिए इसे रद्द कर देंगे। ये सब बकवास है, सच्चाई सबके सामने है, सच्चाई का जवाब दें। 100-100 लोग जीरो एड्रेस पर क्यों हैं, इतने लोग एक एड्रेस पर कैसे हैं? पहले राहुल गांधी जो सवाल उठा रहे हैं, उसका जवाब दें। जब जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो नेहरू जी, इंदिरा जी, हलफनामा, शपथ पत्र की बात करेंगे। मुद्दों का जवाब दें।"
‘वोटर अधिकार यात्रा’ का तीसरा दिन
बता दें कि ‘वोट चोरी’ और SIR के मुद्दे पर राहुल गांधी बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं। सासाराम से शुरू हुई यात्रा औरंगाबाद, गया होते हुए मंगलवार को नवादा पहुंच गई है। यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एकबार फिर से बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला।
अपनी ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ के तीसरे दिन राहुल ने यह भी कहा कि महागठबंधन बिहार में एक भी वोट की चोरी नहीं होने देगा। तीसरे दिन की यात्रा गया जी के वजीरगंज से शुरू हुई और नवादा में दाखिल हुई। आज की यात्रा का समापन बरबीघा के श्रीकृष्ण चौक पर सभा के साथ होगा।
बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं करने देंगे- राहुल गांधी
उन्होंने नवादा के भगत सिंह चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी है और ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वोट आपका अधिकार है और यह अधिकार संविधान देता है। नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर यह अधिकार छीन रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के बाकी नेता कहना चाहते हैं कि हम बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं करने देंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव चोरी किए गए हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia