नितिन पटेल के आगे बीजेपी ने घुटने टेके, अल्टीमेटम के दूसरे ही दिन सौंपा वित्त मंत्रालय

आखिरकार नितिन पटेल के आगे बीजेपी कोझुकना पड़ा। उन्हें उनके मनमाफिक वित्त मंत्रालय दे दिया गया और रविवार को उन्होंनेइस विभाग का कार्यभार संभाल भी लिया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात में बेहद मामूली अंतर से जीती बीजेपी को सरकार के शपथ ग्रहण के बाद ही जबरदस्त झटका लगा जब डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने खुलेआम बगावत का ऐलान करते हुए पार्टी आलाकमान को अल्टीमेटम दे दिया कि तीन दिन में उन्हें मनमाफिक मंत्रालय दिए जाएं या फिर बगावत के लिए तैयार रहें।

नितिन पटेल के इन तेवरों से बीजेपी में हड़कंप मच गया और उनके समर्थकों ने खुलेआम नई मांग रख दी कि नितिन पटेल की सीएम बनाया जाए। इतना ही नहीं उनके समर्थकों ने अपनी मांग के समर्थन में सोमवार को बंद का भी ऐलान कर दिया।

उधर हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को खुली पेशकश करते हुए कहा कि वे अपने साथ 10-15 विधायक लेकर बीजेपी छोड़ दें और उन्हें कांग्रेस में ऊंचा ओहदा दे दिया जाएगा।

उन्हें मनाने के लिए शनिवार देर रात गुजरात के सभी मंत्रियों की बैठक हुई थी, जिसमें नितिन पटेल को मनाने के फार्मूले पर बात हुई। इधर पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को निर्देश दिए कि इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए।

रविवार को यह सारी कोशिशें रंग लाईं और नितिन पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया कि बीजेपी आलाकमान ने उन्हें वित्त मंत्रालय देने का फैसला कर लिया है। पटेल ने कहा था- “अमित शाह जी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि मुझे मनमाफिक डिपार्टमेंट्स दिए जाएंगे।”

26 तारीख को गुजरात में बीजेपी ने लगातार छठवीं बार सरकार बनाई थी। विजय रूपाणी को सीएम बनाया गया है। नितिन पटेल को डिप्टी सीएम जरूर बनाया गया लेकिन उन्हें वित्त और गृह मंत्रालय नहीं दिया गया था। नितिन इसी वजह से नाराज थे और उन्होंने अपने मंत्रालयों का चार्ज नहीं लिया था।

रविवार सुबह मीडिया से बातचीत में नितिन पटेल ने कहा- “आज में सेक्रेटेरिएट जाउंगा और अपनी मिनिस्ट्रीज का चार्ज संभालूंगा।” पटेल ने आगे कहा- “अमित शाह जी का शुक्रिया। उन्होंने मुझसे फोन पर बात की है। शाह ने मुझे मनमाफिक मंत्रालय देने का वादा किया है। इस भरोसे के लिए एक बार फिर अमित शाह जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

सवाल उठता है कि आखिर नितिन पटेल बीजेपी के लिए इतने अहम क्यों हैं। दरअसल गुजरात में पिछली सरकार के दौरान पाटीदार आरक्षण आंदोलन काफी बढ़ा था। हार्दिक पटेल ने हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए दिक्कतें खड़ी कीं थीं। हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थन दिया था। बीजेपी बमुश्किल सरकार बना पाई। उसे सिर्फ 99 सीटें मिलीं, जो पिछली बार से 16 कम सीटें कम हैं। नितिन पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं। बीजेपी के लिए वो पाटीदार नेताओं का बड़ा चेहरा हैं। इसलिए, पार्टी उन्हें नाराज नहीं करना चाहती। इसी वजह से खुद अमित शाह ने नितिन पटेल को मनाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia