सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी, ED-CBI जैसी एजेंसियों का हो रहा खुलेआम दुरुपयोग: जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महाराष्ट्र के सियासी संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी ने धनबल, सत्ताबल और बाहुबल के दम पर एक और राज्य को अनैतिक ढ़ंग से अपने कब्जे में कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महाराष्ट्र के सियासी संकट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी ने धनबल, सत्ताबल और बाहुबल के दम पर एक और राज्य को अनैतिक ढ़ंग से अपने कब्जे में कर लिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी कर कहा, "महाराष्ट्र में जो हुआ वो भारत जैसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। मोदी-शाह के नेतृत्व में बीजेपी किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहती है। वे चाहते हैं कि या तो सत्ता उनके पास रहे या या कुर्सी की डोर उनके हाथों में हो।"

कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता पर कब्जा करने के लिए ईडी-सीबीआई जैसे एजेंसियों के दुरुपयोग करने के भी आरोप लगाए हैं। जयराम रमेश ने कहा की केंद्र में सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी का एक मात्र लक्ष्य सत्ता पर कब्जा करने और चुनी हुई सरकारों को गिराने पर रहा है। जयराम रमेश ने गुरुवार को ट्विटर पर जारी किए गए अपने बयान कहा कि, सत्ता के लिए खरीद-फरोख्त, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्षों की शक्तियों का गलत इस्तेमाल तथा ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। अब तो यह आलम है कि केंद्रीय वित्तमंत्री के मुँह से भी सच निकल जाता है। अब वो हॉर्स ट्रेडिंग पर जीएसटी लगाने का सुझाव दे रहीं हैं।


कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी का एक मात्र लक्ष्य राज्यों में सत्ता हड़पने का रहा है। बीजेपी को जनहित के कामों से कोई लेनादेना नहीं है। कांग्रेस महासचिव ने उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक षडयंत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि, बीते कुछ सालों में बीजेपी द्वारा विपक्षी सरकारों को गिराने के घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सबसे पहले चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाती है। पैसा और सत्ता के दुरुपयोग से लेकर ध्रुवीकरण एवं हिंसा को बढ़ावा देती है। इतना करने के बाद भी यदि जनता इन्हें नकार देती है तो चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए षडयंत्र शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ लोकतंत्र का अपमान है बल्कि देवतुल्य जनता का भी अपमान है जो भाजपा की विचारधारा के खिलाफ वोट करते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia